हैदराबाद: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच पर्ल के मैदान पर खेला गया. जिसमें साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से मात दी.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए जिसके साथ ही उनके वनडे करियर में 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं.
वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में 6ठे स्थान पर हैं. इस कीर्तिमान को हासिल करने में कमिंस को 62 मैचों का वक्त लगा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम हैं जिन्होने 52 मैचों में 100 विकेट पूरे किए. उनके अलाावा ब्रैट ली ने 55 और डेनिस लिली, शेन वॉर्न और नेथन ब्रैकन ने 60 मैचों में इतने ही विकेट लिए थे.
ये भी पढ़े- क्राइस्टचर्च टेस्ट, दूसरा दिन: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने कीवी टीम को 235 रन पर किया ऑल आउट
उन्होंने इस मैच में डेविड मिलर को आउट करते हुए अपने करियर के 101 विकेट पूरे किए. कमिंस ने वनडे के अलावा टेस्ट फॉर्मेट में 143 विकेट जबकि टी20 में 36 विकेट अपने नाम किए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम के नाम रहा. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरी क्लासन ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में 123 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम में 291 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 217 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. उनके लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज से पहले खेली गई टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी.