हैदराबाद : वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेलने वाले 50 वर्षीय गिब्सन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी कोच की भूमिका को फिर से दोहराएंगे. इससे पहले इंग्लैंड के लिए उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली थी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की घोषणा
उन्होंने दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. गिब्सन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट की जगह ली. चार्ल लैंगवेल्ट ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ काम करने के लिए बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को घोषणा की.
2 साल बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मिली जगह, न्यूजीलैंड दौरे पर कर सकता है डेब्यू
गिब्सन अगस्त 2017 से अगस्त 2019 तक दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच थे. उनको क्रिकेट विश्व कप में प्रोटियाज के खराब प्रदर्शन के बाद अपनी नौकरी खोनी पड़ी.
उनके पास शानदार अनुभव है
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने गिब्सन के बारे में कहा, "उनके पास शानदार अनुभव है और वो कई टीमों के लिए कोचिंग भी कर चुके हैं. उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट को करीब से देखने का भी अवसर मिला है.'' उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ तुरंत काम करना शुरु कर दिया. टीम बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान रवाना होगी. बांग्लादेश को पाकिस्तान में 3 टी20, एक वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है.