हैदराबाद : सानिया मिर्जा के बाद अब भारत के एक और बेटी ने पाकिस्तान के खिलाड़ी से शादी करने का फैसला किया है. हरियाणा के नूंह की रहने वाली शामिया आरजू पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. ये निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा.
ये शादी अगले महीने यानी 20 अगस्त को होगी. शामिया फ्लाइट इंजीनियर हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे हसन अली और नूंह के चंदेनी निवासी शामिया का
पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की आरजू से करेंगे शादी, दुबई के इस होटल में होगा कार्यक्रम - cricket
हरियाणा की शामिया आरजू पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ शादी करने वाली हैं. शादी दुबई में 20 अगस्त को होगी.
![पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की आरजू से करेंगे शादी, दुबई के इस होटल में होगा कार्यक्रम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3987734-519-3987734-1564476802191.jpg?imwidth=3840)
हैदराबाद : सानिया मिर्जा के बाद अब भारत के एक और बेटी ने पाकिस्तान के खिलाड़ी से शादी करने का फैसला किया है. हरियाणा के नूंह की रहने वाली शामिया आरजू पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. ये निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा.
ये शादी अगले महीने यानी 20 अगस्त को होगी. शामिया फ्लाइट इंजीनियर हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे हसन अली और नूंह के चंदेनी निवासी शामिया का
हैदराबाद : सानिया मिर्जा के बाद अब भारत के एक और बेटी ने पाकिस्तान के खिलाड़ी से शादी करने का फैसला किया है. हरियाणा के नूंह की रहने वाली शामिया आरजू पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. ये निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा.
ये शादी अगले महीने यानी 20 अगस्त को होगी. शामिया फ्लाइट इंजीनियर हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे हसन अली और नूंह के चंदेनी निवासी शामिया का
17 अगस्त को दुबई जाएगा परिवार
शामिया आरजू के पिता ने कहा कि बंटवारे के समय उनके काफी रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए थे, जिनसे आज भी वह संपर्क में हैं. शामिया के पिता लियाकत अली ने बताया पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे. बंटवारे के बाद उनके दादा यहीं भारत में रह गए और उनके भाई पाकिस्तान चले गए.
Conclusion: