नेपियर: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (89) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने यहां मैक्लीन पार्क मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तान ने जीत के लिए जरूरी 174 रन 19.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर बना लिए. रिजवान ने 59 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली.
इफ्तिखार अहमद 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदर अली ने 11 और खुशदिल शाह ने 14 रन बनाए.
-
T20I SERIES VICTORY 🏆#NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/b8tSNBuW8C
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T20I SERIES VICTORY 🏆#NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/b8tSNBuW8C
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 22, 2020T20I SERIES VICTORY 🏆#NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/b8tSNBuW8C
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 22, 2020
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और स्कॉट कुगेलिन ने दो-दो विकेट लिए.
पृथ्वी शॉ पर बोले जो बर्न्स, 'अभी नहीं लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद जरूर टिप्स दूंगा'
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 20 ओवरों में सात विकेट पर 173 रनों पर सीमित कर दिया.
कीवी टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज शीफर्ट ने 35, कॉनवे ने 45 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 तथा ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने चार ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए तीन सफलता हासिल की जबकि शाहीन अफरीदी और हैरिस रौफ ने दो-दो विकेट लिए.
कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.