हैदराबाद : पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 26 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. आपको बता दें कि साल 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जाते वक्त श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था जिसमें कई खिलाड़ी घायल हो गए थे उसके बाद लगभग 10 सालों तक किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. फिर 2019 में श्रीलंका की ही टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया और पाकिस्तान में क्रिकेट वापस आ गई. अब साउथ अफ्रीका की टीम उस हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान आई है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका की मेजबानी के लिए तीन स्टेडियम को चुना गया है. पहला टेस्ट कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर तीनों टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
इस सीरीज के दोनों टीमें काफी उत्साहित हैं. प्रोटीज और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैचों के हेड टू हेड की बात करें तो इस दोनों टीमों के बीच आज तक 26 टेस्ट हुए हैं जिसमें से साउथ अफ्रीका ने 15 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 4 मैच जीते. साथ ही सात मैच ड्रॉ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स ने संगाकारा को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया
गौरतलब है कि टी-20 मैचों में दोनों टीमें लगभग बराबर पर ही हैं. दोनों के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं जिसमें से आठ मैच प्रोटीज ने और छह मैच पाकिस्तान ने जीता हैं.