कराची : पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हो चुकी है लेकिन अब तक उन्होंने फैंस को स्टेडियम में आ कर मैच देखने की अनुमति नहीं दी थी. अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए 20 प्रतिशत फैंस स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को सरकार से अनुमति ली है और पीएसएल के मैचों के लिए 20 प्रतिशत फैंस को आने की इजाजत दे दी है.
पीसीबी ने एक बायन जारी कर कहा- इस फैसले का ये मतलब है कि हर दिन लगभग 7500 फैंस नेशनल स्टेडियम (कराची) में प्रवेश करेंगे. वहीं लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक दिन में 5500 लोग आ सकेंगे.
पिछले साल मार्च महीने में कोविड-19 के कारण सभी खेल ठप हो गए थे. पीएसएल के बचे हुए चार मैच स्थगित हो गए थे जो स्थिति ठोड़ी बेहतर होने पर बिना फैंस के आयोजित करवाए गए. ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए थे.
20 फरवरी से शुरू हो रहे पीएसएल के छठे सीजन में कराची को 20 मैचों की मेजबानी करनी है और लाहौर को 14 मैचों की मेजबानी करनी है. इसका फाइनल 22 मार्च को होगा.
यह भी पढ़ें- अजिंक्य ने शानदार तरीके से जिम्मेदारी निभायी, हमारा रिश्ता भरोसे पर टिका : विराट कोहली
पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, "ये बेबी स्टेप्स हैं, हम देख रहे हैं कि खेल के बड़े-बड़े ईवेंट्स खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, ये एक साकारात्मक उपलब्धि है."
फिलहाल साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के दौरे पर है.