डर्बी: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली के सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं है और वह बुधवार से अभ्यास पर लौट आएंगे.
अली यहां पाकिस्तानी टीम के बीच आपस में चल रहे अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे दिन फारवर्ड शार्ट लेग पर क्षेत्ररक्षण करते समय हेलमेट पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार आबिद में हल्की बेहोशी छाने जैसे कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उनका ऐहतियात के तौर पर सीटी स्कैन करवाया गया जिससे साफ हो गया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है.
![आबिद अली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8096171_abid-ali.jpg)
आबिद अली ने अब तक चार वनडे पाकिस्तान के लिए खेले है जिसमे उन्होंने 191 रन बनाए है और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है. इसके अलावा उन्होंने तीन टेस्ट भी खेले है, जिसमे उन्होंने 321 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले है और उनका उच्चतम स्कोर 174 रन कहा है.
पाकिस्तान के टीम चिकित्सक डा. सोहेल सलीम ने कहा कि आबिद बुधवार से अभ्यास में वापसी करेंगे लेकिन वह चार दिवसीय अभ्यास मैच में आगे नहीं खेलेंगे.
उन्होंने कहा, "आबिद पूरी तरह से फिट है और मंगलवार के विश्राम के दिन बाद बुधवार को अभ्यास पर लौटेगा."
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है पहला टेस्ट मैच पांच अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.