रावलपिंडी : पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने आज 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ये मैच आज पाकिस्ता ने 29 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत लिया. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें- Video: 3 मसाला डोसा और एक मसाला ऑमलेट... अट्टापट्टू ने बताया अपनी पावर हिटिंग का राज
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए. टीम की ओर ओपनिंग करने आए ब्रेंडन टेलर (3) और चमू चिभाभा (15) जल्द आउट हो गए. फिर सीन विलियम्स भी 10 गेंदों पर 13 रन ही बना सके. 22 गेंदों पर 24 रन बना कर वेस्ले मधेवेरे ने बनाए. सिकंदर रजा 7 रन बना कर लौटे. रायन बर्ल (32) और तेंडई चिसोरो (3) नाबाद रहे.
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो हैरिस रौफ और उस्मान कादिर ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं, एक विकेट फहीम अशरफ को मिला.
-
RESULT: 🇿🇼134/7 in 20 overs (Burl 32*, Madhevere 24, Chigumbura 18; Qadir 3/23, Rauf 3/31, Ashraf 1/20) lost to @TheRealPCB 137/2 in 15.1 overs (Haider Ali 66*, Babar Azam 51, Khushdil Shah 11; Muzarabani 2/33) by 8 wickets#PAKvZIM | #VisitZimbabwe | #BowlOutCovid19 pic.twitter.com/5bpAa94VM3
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) November 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">RESULT: 🇿🇼134/7 in 20 overs (Burl 32*, Madhevere 24, Chigumbura 18; Qadir 3/23, Rauf 3/31, Ashraf 1/20) lost to @TheRealPCB 137/2 in 15.1 overs (Haider Ali 66*, Babar Azam 51, Khushdil Shah 11; Muzarabani 2/33) by 8 wickets#PAKvZIM | #VisitZimbabwe | #BowlOutCovid19 pic.twitter.com/5bpAa94VM3
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) November 8, 2020RESULT: 🇿🇼134/7 in 20 overs (Burl 32*, Madhevere 24, Chigumbura 18; Qadir 3/23, Rauf 3/31, Ashraf 1/20) lost to @TheRealPCB 137/2 in 15.1 overs (Haider Ali 66*, Babar Azam 51, Khushdil Shah 11; Muzarabani 2/33) by 8 wickets#PAKvZIM | #VisitZimbabwe | #BowlOutCovid19 pic.twitter.com/5bpAa94VM3
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) November 8, 2020
फिर पाकिस्तान बल्लेबाजी करने आई. उन्होंने 15.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाक की ओर से फखर जमान ने पांच बनाए वहीं बाबर आजम ने फिर कप्तानी पारी खेली. 51 रन बना कर वे आउट हुए. हैदर अली (66) और खुशदिल शाह (11) नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें- फिर आर्चर का 6 साल पुराना Tweet हुआ वायरल, बाइडन की जीत से जोड़ी बात!
वहीं, जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजराबानी ने दो विकेट लिए थे.