बर्मिघम :पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकी. सलामी बल्लेबाज फखर जमान 9 रन बनाकर बोल्ट का शिकार हुए. इसके बाद 11वें ओवर में फर्ग्यूसन ने इमाम उल हक को गप्टिल के हाथों शानदार कैच कराकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया.
हक 19 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान का तीसरा विकेट मो. हफीज के रूप में गिरा, हफीज 50 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट लिया है. कीवी टीम के लिए नीशम ने नाबाद 97 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों के अलावा 3 छक्के मारे. डी डी ग्रैंडहोम ने 71 गेंदों पर 64 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मार्टिन गप्टिल को दूसरे ही ओवर में बोल्ड करके कीवी टीम को पहला झटका दिया. मार्टिन ने 5 रन बनाए. 24 रन के स्कोर पर टीम को कोलिन मुनरो के रूप में दूसरा झटका लगा. मुनरो 12 रन बनाकर आउट हुए.
![पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3672531_fr.jpg)
पाकिस्तान की ओर से शाहिन अफरीदी ने 3, शादाब और आमिर ने 1-1 विकेट लिया.