ETV Bharat / sports

PAK VS ZIM: सुपर ओवर में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया

सुपर ओवर में जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजराबानी ने गेंदबाजी की और पाकिस्तान को सिर्फ 2 रन बनाने दिए साथ ही दो विकेट भी ले लिए. फिर जिम्बाब्वे ने सुपर ओवर में तीन रन बना कर मैच जीत लिया.

PAK VS ZIM
PAK VS ZIM
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:39 PM IST

रावलपिंडी : जिम्बाब्वे ने आज पाकिस्तान को रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में सुपर ओवर में हरा कर अपना आईपीएल मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में पहला प्वॉइंट कमा लिया है. दोनों टीमों ने इस मैच में 50 ओवर में 278 रन बनाए फिर मैच सुपर ओवर में गया. हालांकि सीजी को पाकिस्तान ने 2-1 से जीत लिया.

PAK VS ZIM
PAK VS ZIM

सुपर ओवर में जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजराबानी ने गेंदबाजी की और पाकिस्तान को सिर्फ 2 रन बनाने दिए साथ ही दो विकेट भी ले लिए. फिर जिम्बाब्वे ने सुपर ओवर में तीन रन बना कर मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें- उम्मीद है कि इशांत शर्मा फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम के साथ जुड़ेंगे : सौरव गांगुली

जिम्बाब्वे के लिए ये मैच शुरुआत में काफी बुरा रहा. उन्होंने ब्रायन चारी, चमू चिभाभा और क्रैग एर्विन के रूप में तीन विकेट खो दिए. उन्होंने स्कोर 22/3 हो गया था. फिर ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स ने 84 रन जोड़े फिर 56 रन बना कर टेलर आउट हो गए. फिर वेस्ले मेधवेरे (33) ने विलियम्स का साथ दिया फिर वो मोहम्मद हसनैन से आउट हुए. ब्रायन चारी, चमू चिभाभा, क्रैग एर्विन, ब्रेंडन टेलर और वेस्ले के रूप में हसनैन ने पांच विकेट लिए. हसनैन ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर पांच विकेट लिए.

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

जिम्बाब्वे लड़ता रहा और विलियम्स ने 118 रनों की नाबाद पारी खेली. फिर सिकंदर रजा ने 45 रन बनाए और 50 ओवर में स्कोर को 278/6 पर ला खड़ा किया.

पाकिस्तान की पारी में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान सिर्फ आठ गेंदों का सामना कर आउट हो गए. फिर हैदर अली रिचर्ड न्गरावा में आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर 20/3 का था.

डोनाल्ड तिरिपानो ने गेंदबाजी की और मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखर अहमद को आउट कर पाकिस्तान के स्कोर को 88/5 पर ला दिया. कप्तान बाबर आजम और खुशदिल शाह (33) ने 63 रनों की साझेदारी निभाई और लड़ाई जारी रखी.

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेलेंगे स्टोक्स, आर्चर और सैम करन

फिर बाबर और वाहर रियाज की 110 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा. फिर ब्लेसिंग मुजराबानी ने आखिरी ओवर में मैच पलट दिया. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 5/49 का बॉलिंग फिगर कायम किया. उन्होंने वाहब, शाहीन अफरीदी और बाबर को आखिरी में आउट किया. फिर मैच सुपर ओवर में गया.

रावलपिंडी : जिम्बाब्वे ने आज पाकिस्तान को रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में सुपर ओवर में हरा कर अपना आईपीएल मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में पहला प्वॉइंट कमा लिया है. दोनों टीमों ने इस मैच में 50 ओवर में 278 रन बनाए फिर मैच सुपर ओवर में गया. हालांकि सीजी को पाकिस्तान ने 2-1 से जीत लिया.

PAK VS ZIM
PAK VS ZIM

सुपर ओवर में जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजराबानी ने गेंदबाजी की और पाकिस्तान को सिर्फ 2 रन बनाने दिए साथ ही दो विकेट भी ले लिए. फिर जिम्बाब्वे ने सुपर ओवर में तीन रन बना कर मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें- उम्मीद है कि इशांत शर्मा फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम के साथ जुड़ेंगे : सौरव गांगुली

जिम्बाब्वे के लिए ये मैच शुरुआत में काफी बुरा रहा. उन्होंने ब्रायन चारी, चमू चिभाभा और क्रैग एर्विन के रूप में तीन विकेट खो दिए. उन्होंने स्कोर 22/3 हो गया था. फिर ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स ने 84 रन जोड़े फिर 56 रन बना कर टेलर आउट हो गए. फिर वेस्ले मेधवेरे (33) ने विलियम्स का साथ दिया फिर वो मोहम्मद हसनैन से आउट हुए. ब्रायन चारी, चमू चिभाभा, क्रैग एर्विन, ब्रेंडन टेलर और वेस्ले के रूप में हसनैन ने पांच विकेट लिए. हसनैन ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर पांच विकेट लिए.

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

जिम्बाब्वे लड़ता रहा और विलियम्स ने 118 रनों की नाबाद पारी खेली. फिर सिकंदर रजा ने 45 रन बनाए और 50 ओवर में स्कोर को 278/6 पर ला खड़ा किया.

पाकिस्तान की पारी में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान सिर्फ आठ गेंदों का सामना कर आउट हो गए. फिर हैदर अली रिचर्ड न्गरावा में आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर 20/3 का था.

डोनाल्ड तिरिपानो ने गेंदबाजी की और मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखर अहमद को आउट कर पाकिस्तान के स्कोर को 88/5 पर ला दिया. कप्तान बाबर आजम और खुशदिल शाह (33) ने 63 रनों की साझेदारी निभाई और लड़ाई जारी रखी.

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेलेंगे स्टोक्स, आर्चर और सैम करन

फिर बाबर और वाहर रियाज की 110 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा. फिर ब्लेसिंग मुजराबानी ने आखिरी ओवर में मैच पलट दिया. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 5/49 का बॉलिंग फिगर कायम किया. उन्होंने वाहब, शाहीन अफरीदी और बाबर को आखिरी में आउट किया. फिर मैच सुपर ओवर में गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.