रावलपिंडी : पाकिस्तान ने गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
पाकिस्तान ने इसी टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में सात विकेट से हराया था और अब उसके पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है. अपनी दूसरी पारी में 88 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
-
Pakistan retain same 17 for the second Test
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More: https://t.co/38gT5pRM8O#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/3DS65yvAZ7
">Pakistan retain same 17 for the second Test
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 3, 2021
More: https://t.co/38gT5pRM8O#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/3DS65yvAZ7Pakistan retain same 17 for the second Test
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 3, 2021
More: https://t.co/38gT5pRM8O#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/3DS65yvAZ7
नौमान अली ने पाकिस्तान के लिए एक यादगार शुरुआत की. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में सात विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया.
दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में 4-8 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसके सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे.
अंतिम बार दोनों टीमें पाकिस्तान में 2007 में खेली थीं. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता था.
टीम : आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, ताबिश खान.