कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश को अप्रैल में नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को दिन-रात्रि प्रारूप में खेलने का प्रस्ताव दिया है. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा बोर्ड दूसरे टेस्ट मैच को दिन-रात्रि में खेलना चाहता है जिसके लिए वो बांग्लादेश के जवाब का इंतजार कर रहा है.
![पाकिस्तान क्रिकेट टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6019525_theh.jpg)
![पाकिस्तान द्वारा खेले गए डे-नाइट टेस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6019525_thu.jpg)
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 10 सालों के बाद साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी. ये आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप्स का मैच था. वहीं, बांग्लादेश फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेल रहा है. गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच अप्रैल में कराची में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- U19 WC : फाइनल हारने के बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा- ये हमारा दिन नहीं था
खान ने कहा है कि पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में एक्सपेरिमेंट करना चाहता है और वे चाहते हैं कि बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट के लिए 'हां' में जवाब दे. उन्होंने ये भी कहा कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान भेजने को राजी हो गई है.