ETV Bharat / sports

'भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए हमारी टीम तैयार है' - केन विलियमसन

केन विलियमसन ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि विराट सर्वश्रेष्ठ है लेकिन भारत की टीम बहुत अच्छी है और यूं ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे नहीं है. हम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं कर सकते.'

kane williamson
kane williamson
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:30 PM IST

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का स्वागत 'जांचे और परखे' संयम के साथ करेगी.

देखिए वीडियो

विलियमसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का उनकी सरजमीं पर सामना करने से ये बिल्कुल अलग होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया. उसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने कीवी बल्लेबाजों को खेलने ही नहीं दिया.

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

विलियमसन ने कहा, 'यहां हालात बिल्कुल अलग हैं. भारत के पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण है जिसने हर हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है.'

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद हम निश्चित तौर पर जीत की राह पर लौटना चाहते हैं. हमने उस सीरीज से सबक लिया है लेकिन हम यहां भी अपनी शैली में ही खेलेंगे.'

ये भी पढ़े- आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप : पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी हर बातें

सिन रिजर्व की पिच के बारे में उन्होंने कहा, 'यहां शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में बल्लेबाजों के लिए भी ये आसान हो जाएगी. इसमें संतुलन है और सभी को मौका मिलेगा.'

विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन
विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि विराट कोहली का विकेट अहम है लेकिन उनकी टीम सिर्फ उन्हीं पर फोकस नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि विराट सर्वश्रेष्ठ है लेकिन भारत की टीम बहुत अच्छी है और यूं ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे नहीं है. हम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं कर सकते.'

केन विलियमसन
केन विलियमसन

भारत का ये न्यूजीलैंड दौरा अभी तक बराबरी का रहा है. पहले भारत ने टी20 सीरीज में कीवी टीम को 5-0 से हराया था जबकि वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने भारत को 3-0 से मात दी थी.

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का स्वागत 'जांचे और परखे' संयम के साथ करेगी.

देखिए वीडियो

विलियमसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का उनकी सरजमीं पर सामना करने से ये बिल्कुल अलग होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया. उसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने कीवी बल्लेबाजों को खेलने ही नहीं दिया.

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

विलियमसन ने कहा, 'यहां हालात बिल्कुल अलग हैं. भारत के पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण है जिसने हर हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है.'

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद हम निश्चित तौर पर जीत की राह पर लौटना चाहते हैं. हमने उस सीरीज से सबक लिया है लेकिन हम यहां भी अपनी शैली में ही खेलेंगे.'

ये भी पढ़े- आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप : पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी हर बातें

सिन रिजर्व की पिच के बारे में उन्होंने कहा, 'यहां शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में बल्लेबाजों के लिए भी ये आसान हो जाएगी. इसमें संतुलन है और सभी को मौका मिलेगा.'

विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन
विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि विराट कोहली का विकेट अहम है लेकिन उनकी टीम सिर्फ उन्हीं पर फोकस नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि विराट सर्वश्रेष्ठ है लेकिन भारत की टीम बहुत अच्छी है और यूं ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे नहीं है. हम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं कर सकते.'

केन विलियमसन
केन विलियमसन

भारत का ये न्यूजीलैंड दौरा अभी तक बराबरी का रहा है. पहले भारत ने टी20 सीरीज में कीवी टीम को 5-0 से हराया था जबकि वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने भारत को 3-0 से मात दी थी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.