गुवाहाटी: 5 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाना है.
दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंचकर मैच की तैयारियों में जुट गई हैं, ये नए साल का भारत का पहला मुकाबला होगा. इसी बीच सबकी निगाहें युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल पर होंगी.
ये भी पढ़े- VIDEO: कल होगा भारत और श्रीलंका का आमना-सामना, बुमराह की हो सकती है वापसी
बता दें कि मौजूदा समय से रविचंद्रन अश्विन के पास 52 और चहल के पास भी 52 विकेट्स हैं. इसलिए चहल के पास अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है.
अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा की अगुवाई में श्रीलंका की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने गुरूवार को गुवाहाटी पहुंची थी.
श्रीलंकाई टीम को नागरिकता संशेधन विधेयक (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया. भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बाद दूसरा मैच इंदौर जबकि तीसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा.