हैदराबाद : हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह का भारतीय क्रिकेट के इतिहास में योगदान काफी अहम रहा है. बाएं हाथ के धुंआधार बल्लेबाज युवराज सिंह की कई पारियों को टीम इंडिया की यादगार जीत के लिए याद किया जाएगा. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवी के बल्ले से निकली एक पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड की कुछ ऐसी धुनाई हुई कि एक ओवर में उन्होंने छह छक्के जड़ डाले.
इस मैच में युवी ने टी20 इंटरनेशनल में 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर रिकॉर्ड बुक में शामिल हैं.
युवी के साथ साथी बल्लेबाज के तौर पर उस वक्त के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे और इतिहास को अपनी आंखो से बनते देख रहे थे.