नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 आज भी एक यादगार फाइनल के लिए याद किया जाता है लेकिन उस विश्व कप में रोहित शर्मा की शानदार पारियां को भी शायद ही कोई भूला पाए. कई क्रिकेट पंडित आज भी 2019 विश्व कप को 'ऑल अबाउट रोहित' के नाम से जानते हैं.
वहीं आज का दिन भी रोहित की करिशमाई बल्लेबाजी के नाम पर जाना जाता है. उन्होंने आज ही के दिन एक साल पहले वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया था. 6 जूलाई 2019 को रोहित शर्मा ने अपने वर्ल्ड कप कैंपेन का 5 वां और आखिरी शतक जड़ा था. ये एक ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रेकॉर्ड था. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के नाम था. रोहित ने इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी. बता दें कि ये 5 वां शतक रोहित का ऑल ओवर छठा विश्व कप शतक था.
6 जुलाई 2019 को हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और 7 विकेट पर 264 रन बनाए. रोहित ने 94 गेंद पर 103 रनों की दमदार पारी खेली. उन्हें केएल राहुल का साथ मिला. दोनों ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की. रोहित ने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए. राहुल ने भी 111 रनों की पारी खेली.
इस पल तक ये विश्व कप सिर्फ रोहित शर्मा के नाम पर याद किया जाने वाला था लेकिन उसके फाइनल में जो हुआ वो इतिहास बन गया और पहली बार क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड चैंपियन बन गया.