ETV Bharat / sports

आज ही के दिन रोहित ने बनाया था वनडे का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

BCCI ने ट्वीट करते हुए लिखा, "2014 में आज ही के दिन, रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर इतिहास रचा था. ये वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इस पारी में 33 चौके और नौ छक्के शामिल हैं. इस शानदार पारी को देखें."

On this day rohit sharma scored 264 runs in eden gardens
On this day rohit sharma scored 264 runs in eden gardens
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 में आज ही के दिन यानी 13 नवंबर को वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था. रोहित ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी.

BCCI ने रोहित की उस ऐतिहासिक पारी के वीडियो का लिंक शेयर किया है.

ये भी पढ़े: अगर रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान नहीं बनाया गया तो भारत का नुकसान : गंभीर

  • #OnThisDay in 2014, @ImRo45 created history by smashing 264 - the highest individual score in the ODIs 👊👌

    A 🔝 knock that included 3⃣3⃣ fours and 9⃣ sixes 💥💥#TeamIndia

    Watch that splendid knock here 👇📽️

    — BCCI (@BCCI) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BCCI ने ट्वीट करते हुए लिखा, "2014 में आज ही के दिन, रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर इतिहास रचा था. ये वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इस पारी में 33 चौके और नौ छक्के शामिल हैं. इस शानदार पारी को देखें."

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 173 गेंदों की पारी में 33 चौके और नौ छक्के लगाए थे. उन्होंने पहले 50 रन 72 गेंदों पर बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदले और अगली 28 गेंद में पचास रन बना अपना शतक पूरा किया. 100 से 150 तक पहुंचने में उन्होंने 25 गेंदें लीं. कुल 151 गेंदों पर उन्होंने 200 रन पूरे किए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी सोशल मीडिया यूजर्स को रोहित की पारी की याद दिलाई.

रोहित की इस पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 404 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में श्रीलंका सिर्फ 251 रन ही बना पाई थी और 153 रनों से मैच हार गई थी.

अपने 224 वनडे मैचों के करियर में रोहित तीन बार दोहरा शतक जमा चुके हैं. उन्होंने कुल 29 शतक और 43 अर्धशतक जमाए हैं.

ये भी पढ़े: IPL 2020: अनुशासन के कारण जीती मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा

उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब दिलाया था.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 में आज ही के दिन यानी 13 नवंबर को वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था. रोहित ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी.

BCCI ने रोहित की उस ऐतिहासिक पारी के वीडियो का लिंक शेयर किया है.

ये भी पढ़े: अगर रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान नहीं बनाया गया तो भारत का नुकसान : गंभीर

  • #OnThisDay in 2014, @ImRo45 created history by smashing 264 - the highest individual score in the ODIs 👊👌

    A 🔝 knock that included 3⃣3⃣ fours and 9⃣ sixes 💥💥#TeamIndia

    Watch that splendid knock here 👇📽️

    — BCCI (@BCCI) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BCCI ने ट्वीट करते हुए लिखा, "2014 में आज ही के दिन, रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर इतिहास रचा था. ये वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इस पारी में 33 चौके और नौ छक्के शामिल हैं. इस शानदार पारी को देखें."

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 173 गेंदों की पारी में 33 चौके और नौ छक्के लगाए थे. उन्होंने पहले 50 रन 72 गेंदों पर बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदले और अगली 28 गेंद में पचास रन बना अपना शतक पूरा किया. 100 से 150 तक पहुंचने में उन्होंने 25 गेंदें लीं. कुल 151 गेंदों पर उन्होंने 200 रन पूरे किए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी सोशल मीडिया यूजर्स को रोहित की पारी की याद दिलाई.

रोहित की इस पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 404 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में श्रीलंका सिर्फ 251 रन ही बना पाई थी और 153 रनों से मैच हार गई थी.

अपने 224 वनडे मैचों के करियर में रोहित तीन बार दोहरा शतक जमा चुके हैं. उन्होंने कुल 29 शतक और 43 अर्धशतक जमाए हैं.

ये भी पढ़े: IPL 2020: अनुशासन के कारण जीती मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा

उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब दिलाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.