मैनचेस्टर : युवा बल्लेबाज ओली पोप ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी टीम को संकट से निकाला.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने अपने चार विकेट 122 रनों पर ही खो दिए थे. यहां से पोप और जोस बटलर ने टीम को संभाला और पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया. इंग्लैंड ने पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 258 रनों के साथ किया. हालांकि दूसरे दिन पोप 91 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.
स्ट्रॉस ने एक स्पोर्टस चैनल से बातचीत में कहा, "अगर आप उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत देखेंगे तो यह 57 का है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जो पारी खेली थी उससे साबित कर दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकते हैं."
-
Ollie Pope, who is unbeaten on 91 overnight, believes a first home Test century would be no less special for happening behind closed doors 👇 #ENGvWI pic.twitter.com/u3LWrMF4Us
— ICC (@ICC) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ollie Pope, who is unbeaten on 91 overnight, believes a first home Test century would be no less special for happening behind closed doors 👇 #ENGvWI pic.twitter.com/u3LWrMF4Us
— ICC (@ICC) July 24, 2020Ollie Pope, who is unbeaten on 91 overnight, believes a first home Test century would be no less special for happening behind closed doors 👇 #ENGvWI pic.twitter.com/u3LWrMF4Us
— ICC (@ICC) July 24, 2020
उन्होंने कहा, "वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से रन करते हैं लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता. उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स भी खेले थे. वह तेज और स्पिन गेंदबाजी दोनों के सामने सहज लगते हैं. इसलिए कोई खास कमजोरी उनके खेल में नहीं है. मुझे लगता है कि वह इंग्लैंड की असल खोज हैं." स्ट्रॉस ने कहा कि पोप के पास वो तकनीक है जिससे वो किसी भी प्रारूप में सफल हो सकते हैं.
IPL से पहले दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी के बारे में सोच रही है विंडीज
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "उन्हें वनडे में मौका मिलना चाहिए, अलग-अलग स्थानों पर. हम जानते हैं कि वो उस तरह के अलग शॉट खेल सकते हैं लेकिन कुछ समय के लिए मैं उन्हें टेस्ट टीम में ही देखना चाहता हूं और उनको उनकी तकनीक से छेड़छाड़ करते नहीं देखना चाहता."