हैमिल्टन: भारत के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में वो कारनामा कर दिखाया है जिसका सपने हर बल्लेबाज देखता है.
रोहित शर्मा का बल्ला 2 मैचों में खामोश रहने के बाद दहाड़ा जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 65 रन बनाए जिनके आउट होने के बाद और कोई बल्लेबाज रोहित की तरह भारतीय पारी को बड़े स्कोर तक न ले जा सका. जिससे भारत का स्कोर 20 ओवरों में कुल 179 रन ही पहुंच सका.
हालांकि रोहित की ओर से आतिशी बल्लेबाजी होनी अभी बाकी थी. अगली इनिंग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी 20 ओवरों में 179 रन ही बना सके. मैच टाई हुआ जो अपने साथ सुपर ओवर लेकर आया. इस ओवर में पहले बुमराह ने न्यूजीलैंड को 17 रनों पर रोका फिर रोहित और राहुल भारत की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे जिसमें रोहित ने इस मौके को भुनाते हुए सुपर ओवर में लगातार 2 छक्के लगाकर भारत को सीरीज जीता दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्वीटस का जमावड़ा लग गया.
रोहित के बल्ले से निकले जीत के रन काफी नहीं थे कि उन्होंने इस मैच में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है रोहित ने भारत की ओर से बतौर ओपनर 10 हजार रन पूरे किए.
रोहित ने 56 रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने तीसरे टी20 में 65 रनों की शानदार पारी खेली.
रोहित शर्मा से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल तीन भारतीय खिलाड़ी ही ऐसा कर पाएं है जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावसकर और वीरेंदर सहवाग का नाम शामिल है.
इस मैच में रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया.
रोहित ने पॉवरप्ले के अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले पॉवरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 48 रन बनाए थे.
बता दें कि विस्फोटक शुरुआत के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 180 रनों का ही लक्ष्य दे पाई.
भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और लोकेश राहुल (27) ने पहले विकेट के लिए 8.6 ओवरों में 89 रनों की साझेदारी करके विस्फोटक शुरुआत दी.