ETV Bharat / sports

NZvsIND: तीसरे मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, सोढ़ी-टिकनर की हुई वापसी - ब्लेयर टिकनर

ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर को तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही केन विलियमसन भी टीम से जुड़ सकते हैं.

NZvsIND
NZvsIND
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:43 PM IST

माउंट माउंगानुई: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड में ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया गया है. वे सोमवार को टीम के साथ जुड़ेगे.

सोढ़ी और टिकनर क्राइस्टचर्च में इंडिया-ए के साथ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे. कीवी टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
ईश सोढ़ी

मिशेल सैंटनर, टिम साउदी पेट की समस्या से पीड़ित हैं, जबकि स्कॉट कुगेलेजिन को वायरल फीवर है. इन तीनों के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह है.

सैंटनर और कुगेलेजिन तो भारत के साथ ऑकलैंड में हुए दूसरे वनडे में भी नहीं खेल सके थे. साउदी हालांकि तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने विराट कोहली का विकेट भी लिया था.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगेलेजिन और टिम साउदी

इन सबके अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल थे.

केन कंधे की चोट के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों और शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेल सके थे.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
आईसीसी का ट्वीट

वे अब इंजरी से उबर चुके हैं, और उम्मीद है कि केन तीसरे मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 109 वनडे खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की जबकि 48 में हार मिली है. वहीं, एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान

न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 41 में से 14 ही मुकाबले जीते और 24 में हार मिली. एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका.

इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली और दो सीरीज ड्रॉ रहीं.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
फाइल फोटो

पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

अब सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को माउंट मौंगानुई के बे ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा.

माउंट माउंगानुई: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड में ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया गया है. वे सोमवार को टीम के साथ जुड़ेगे.

सोढ़ी और टिकनर क्राइस्टचर्च में इंडिया-ए के साथ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे. कीवी टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
ईश सोढ़ी

मिशेल सैंटनर, टिम साउदी पेट की समस्या से पीड़ित हैं, जबकि स्कॉट कुगेलेजिन को वायरल फीवर है. इन तीनों के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह है.

सैंटनर और कुगेलेजिन तो भारत के साथ ऑकलैंड में हुए दूसरे वनडे में भी नहीं खेल सके थे. साउदी हालांकि तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने विराट कोहली का विकेट भी लिया था.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगेलेजिन और टिम साउदी

इन सबके अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल थे.

केन कंधे की चोट के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों और शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेल सके थे.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
आईसीसी का ट्वीट

वे अब इंजरी से उबर चुके हैं, और उम्मीद है कि केन तीसरे मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 109 वनडे खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की जबकि 48 में हार मिली है. वहीं, एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान

न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 41 में से 14 ही मुकाबले जीते और 24 में हार मिली. एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका.

इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली और दो सीरीज ड्रॉ रहीं.

NZvsIND, Ish Sodhi, Blair Tickner, Kane Williamson
फाइल फोटो

पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

अब सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को माउंट मौंगानुई के बे ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा.

Intro:Body:

NZvsIND: तीसरे मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, सोढ़ी, टिकनर की हुई वापसी





माउंट माउंगानुई: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड में ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया गया है. वे सोमवार को टीम के साथ जुड़ेगे.



सोढ़ी और टिकनर क्राइस्टचर्च में इंडिया-ए के साथ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे. कीवी टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है.



मिशेल सैंटनर, टिम साउदी पेट की समस्या से पीड़ित हैं, जबकि स्काट कुगेलेजिन को वायरल फीवर है. इन तीनों के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह है.



सैंटनर और कुगेलेजिन तो भारत के साथ ऑकलैंड में हुए दूसरे वनडे में भी नहीं खेल सके थे. साउदी हालांकि तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने विराट कोहली का विकेट भी लिया था.



इन सबके अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल थे.



केन कंधे की चोट के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों और शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेल सके थे.



वे अब इंजरी से उबर चुके हैं, और उम्मीद है कि केन तीसरे मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.



भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 109 वनडे खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की जबकि 48 में हार मिली है. वहीं, एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे.  



न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 41 में से 14 ही मुकाबले जीते और 24 में हार मिली. एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका.



इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली और दो सीरीज ड्रॉ रहीं.



पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.



अब सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को माउंट मौंगानुई के बे ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा.




Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.