हैदराबाद: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने भारत को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया.
31 साल बाद भारत हुआ क्लीन स्वीप
साल 1989 के बाद भारत को इतनी शर्मनाक हार मिली है. 31 साल पहले वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में भारत को दिलीप वेंगसकर की कप्तानी में घरेलू मैदान पर 5-0 से हराया था.
इसके बाद से टीम इंडिया पर एकदिवसीय सीरीज में कोई भी टीम क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी. साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में भारत को 4-0 से हराया था, लेकिन पांच मैचों की इस सीरीज का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
एकदिवसीय सीरीज में भारत का प्रदर्शन
तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैमिल्टन में खेला गया था. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड में भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. लेकिन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हरा दिया था. हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार पारियां खेली थी.
वहीं ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. न्यूजीलैंड ने इस मैच में भी शानदार खेल दिखाया और भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया.
तीसरे और आखिरी एकदिवसीय में न्यूजीलैंड ने भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर मेजबान किवी टीम ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
केएल राहुल की 112 और श्रेयस अय्यर की 62 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने किवी टीम को 297 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
जिसके जवाब में किवी टीम ने मार्टिन गप्टिल 66, हेनरी निकोल्स 80, कॉलिन डी ग्रैंडहोम की नाबाद 58 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
बता दें कि पहले दो एकदिवसीय मुकाबलों में कीवी टीम बिना अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के उतरी थी. आखिरी टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान केन के कंधे में चोट लगी थी.
इस दौरे पर होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से खेला जाएगा.