ऑकलैंड: न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 22 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवरों में 251 रनों पर ही ढेर हो गई.
हेनरी निकोल्स और मार्टिन गुप्टिल ने 93 रनों की साझेदारी की
टी20 सीरीज में 5-0 से व्हाइट वॉश होने के बाद कीवी टीम ने वनडे में शानदार वापसी की है. इससे पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी.दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी. हेनरी निकोल्स और मार्टिन गुप्टिल ने 93 रनों की साझेदारी की.
न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने नाबाद 73, ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 79 और हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया. गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे.
रॉस टेलर ने पारी को संभाला
लेकिन युजवेंद्र चहल इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब रहे और हेनरी निकोल्स को 41 रन पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया.लेकिन इसके बाद कीवी टीम की पारी लड़खड़ा गई और केवल 175 रनों पर ही टीम ने 5 विकेट खो दिए लेकिन रॉस टेलर ने पारी को संभाला और टीम को 273 रनों के अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज केवल 34 रन के स्कोर पर ही खो दिए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए.
नवदीप सैनी ने 45 रन बनाए
उन्होंने 57 गेंदों पर 52 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया. एक समय पर भारत ने 96 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए. हालांकि युवा बल्लेबाज नवदीप सैनी ने कुछ उम्मीद जगाई लेकिन वो भी 45 रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 73 गेंदों पर 55 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए हेमिश बेनेट, टिम साउदी कॉलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि जिमी नीशम ने एक विकेट चटकाया. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला माउंट मंगनुई के बे ओवल स्टेडियम में 11 फरवरी को खेला जाएगा.