कोलंबो : न्यूजीलैंड ने रविवार को दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट खोकर 382 रन बना लिए हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग 81 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 83 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
इससे पहले, मेजबान टीम ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा के दमदार शतक की मदद से कुल 244 रन जड़े थे. लाथम और वॉटलिंग ने शनिवार के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिलाई. दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की.
-
Stumps: The light is not good enough to continue 😢
— ICC (@ICC) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Grandhomme (83*) and Watling (81*) have pushed New Zealand's lead to a solid 138. Tomorrow promises to be a big day. Can they pull off a win here?#SLvNZ SCORE 👇https://t.co/vHUIvrr8E6 pic.twitter.com/aoNDyS3upt
">Stumps: The light is not good enough to continue 😢
— ICC (@ICC) August 25, 2019
Grandhomme (83*) and Watling (81*) have pushed New Zealand's lead to a solid 138. Tomorrow promises to be a big day. Can they pull off a win here?#SLvNZ SCORE 👇https://t.co/vHUIvrr8E6 pic.twitter.com/aoNDyS3uptStumps: The light is not good enough to continue 😢
— ICC (@ICC) August 25, 2019
Grandhomme (83*) and Watling (81*) have pushed New Zealand's lead to a solid 138. Tomorrow promises to be a big day. Can they pull off a win here?#SLvNZ SCORE 👇https://t.co/vHUIvrr8E6 pic.twitter.com/aoNDyS3upt
दमदार बल्लेबाजी कर रहे लाथम 269 के कुल योग पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए. ऑलराउंडर ग्रैंडहोम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और वॉटलिंग के साथ मिलकर स्कोर को 350 के पार पहुंचाया.
'अच्छी पिचें टेस्ट क्रिकेट को बचाने में करेगी मदद'
इस दौरान वॉटलिंग ने अपना 18वां और ग्रैंडहोम ने छठा अर्धशतक पूरा कर लिया है. श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. श्रीलंका ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की थी.