हैदराबाद: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ये दावा किया है कि वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कभी ये नहीं कहा कि नॉन स्ट्राइक पर तेरा बाप खड़ा है, उसे हुक मारने को बोल.
दरअसल साल 2004 में खेले गए मुल्तान टेस्ट मैच में सहवाग ने दावा किया था कि पारी के दौरान शोएब परेशान हो गए थे और उन्हें बार-बार शॉर्ट गेंद फेंक रहे थे.
शोएब अख्तर ने सहवाग को हुक शॉट खेलने को भी कहा था. इसके बाद सहवाग ने अख्तर को जवाब दिया कि- "नॉन स्ट्राइक पर तेरा बाप खड़ा है, उसे हुक मारने को बोल. उस वक्त नॉन स्ट्राइक पर सचिन तेंदुलकर खड़े थे."
इसके बाद जैसे ही सचिन को अख्तर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, उन्होंने चौका लगा दिया और तब सहवाग ने उनसे कहा, "बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है."
इस घटना के करीब 16 साल बाद शोएब ने सहवाग की इस बात को झूठ बताया है. एक ऐप को दिए इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा कि मुल्तान टेस्ट में ऐसा कुछ नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, "सहवाग की ये बातें झूठ हैं. मैंने कभी सहवाग को हुक मारने के लिए नहीं कहा. साल 2011 में इस मुद्दे पर मैंने सहवाग और गंभीर के साथ मिलकर बातचीत भी की थी. इस बारे में गंभीर भी अच्छे से जानते हैं."
शोएब ने आगे कहा कि सहवाग और गौतम गंभीर को टीवी पर बोलना नहीं आता.
उन्होंने कहा, "गंभीर और सहवाग बेहद अच्छे इंसान हैं लेकिन जब वो टीवी पर लाइव आते हैं तो वो जो मुंह में आता है बोलते हैं. मैं भी उनके बारे में गलत शब्द बोल सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करता क्योंकि बच्चे वो शो देखेंगे."
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 28 मार्च 2004 से शुरू हुए उस टेस्ट मैच में सहवाग ने 309 रनों की एतिहासिक पारी खेली थी, जबकि दिग्गज सचिन तेंडुलकर 194 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 675 रन बनाकर घोषित की. पाकिस्तान की पहली पारी 407 पर सिमटी और दूसरी पारी 216 रन पर ऑलआउट हुई. भारत ने इस मैच को पारी और 52 रन से जीता था.