मुंबई : क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना रिश्ता रहा है. कई क्रिकेटर्स ने तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी भी की है. विराट कोहली हों या युवराज सिंह, कई खिलाड़ियों ने एक्ट्रेस से शादी रचाई है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं.
उनका नाम तेलुगु और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस निधी अग्रवाल के साथ जोड़ा गया था जिसपर एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ी है. आपको बता दें कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस केएल राहुल की दोस्त हैं जिस कारण उनके बारे में कई बार गॉसिप मिल जाती है. हाल ही में उनका नाम पहले आथिया शेट्टी और फिर कुछ दिनों बाद अकांक्षा रंजन के साथ जोड़ा गया था.
![केएल राहुल और निधी अग्रवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4810535_kl-rahul-denies-dating-nidhhi-agerwal-0001.jpg)
यह भी पढ़ें- फुटबॉल क्लब से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई करते हैं रोनाल्डो
साल 2018 में निधी ने कहा था कि वे दोनों एक ही शहर से हैं इसिलए वे एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. राहुल ने इस बात की भी सफाई दी थी कि वे जब मिले थे वो कोई डेट नहीं थी.