हेमिल्टन : न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी जिसकी यादें अभी भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए ताजा होंगी. क्योंकि इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को मात देना किसी भी स्थिति में आसान नहीं है.
रूट की नजरें अब बेशक शुक्रवार से सेडन पार्क मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने पर होगी ताकि विश्व विजेता अपनी साख को बचा सके. ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है इसलिए दोनों टीमों पर अंक बटोरने का दवाब तो नहीं है, लेकिन किवी टीम के लिए ये सीरीज घर में अपनी बादशाहत को बनाए रखने की बात है तो इंग्लैंड के लिए विदेशों में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की.
पहले मैच में बीजे वाटलिंग और मिशेल सैंटनर ने बेहतरीन पारियां खेल किवी टीम को मजबूत स्कोर दिया था. इसके बाद नील वेग्नर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सस्ते में समेट पारी से हार सौंपी थी.
मैच के बाद हालांकि इंग्लैंड के कप्तान रूट ने कहा था कि पहली पारी में अहम समय पर विकेट खोना टीम की हार का मुख्य कारण रहा. पहली पारी में इंग्लैंड एक समय चार विकेट के नुकसान पर 277 रनों पर अच्छी स्थिति में थी लेकिन 353 तक आते-आते उसने अपने सभी विकेट खो दिए थे.
ओली पोप को मिल सकता है मौका
दूसरे मैच में नही खेलेंगे बोल्ट और ग्रांडहोम
बोल्ट के स्थान पर डार्ली मिशेल को टीम में मौका मिला है लेकिन वे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं ये बात तय नहीं है.
टीमें :
इंग्लैंड : जो रूट , जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रोले, सैम कुरैन, जोए डेनले, जैक लीच, साकिब महमूद, मैट पार्किं सन, ओली पोप, डोम सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉड एस्ले, टॉम ब्लंडल, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डार्ली मिशेल, हेनरी निकोलस, जीत रावल, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, निल वेग्नर, बीजे वाटलिंग.