क्राइस्टचर्च : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में एक नया नाम जुड़ गया है. तेज गेंदबाज कायले जैमीसन को पहली बार वनडे टीम में मौका दिया गया है. इतना ही नहीं, जैमीसन के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को भी लगभग तीन साल बाद वनडे टीम में चुना गया है.
कीवी टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट कुग्लेन और हैमिश बेनेट को साल 2017 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी करने का मौका मिला है. वहीं, न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्सन और मैट हेनरी गंभीर चोटों की वजह से टीम से बाहर हैं, जबकि टॉम लाथम को इंजरी से उबरने के बाद न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय वनडे स्क्वैड में शामिल कर लिया गया है.कोलिन डिग्रैंडहोम, जिम्मी नीशम और स्पिनर मिचेल सैंटनर को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिली है. वहीं, हेनरी निकोलस, मार्टिन गप्टिल के साथ कीवी टीम की पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद पहली बार न्यूजीलैंड की टीम वनडे मैच में उतरेगी. इस बारे में कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि हमारी टीम आगे बढ़ने के लिए किसी भ्रम में नहीं है. कीवी वर्ल्ड कप की उपविजेता है.न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वैड ईश सोढ़ी को सिर्फ पहले मैच के लिए मेजबान टीम में जगह मिली है, क्योंकि 7 फरवरी से वे न्यूजीलैंड ए के साथ इंडिया ए खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को हैमिल्टन के सेडेन पार्क मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी को माउंट मॉउन्गनुई में खेला जाएगा.यह भी पढ़ें- Australian Open: 50वीं बार फेडरर के सामने होंगे जोकोविच, आज होगी सेमीफाइनल में कांटे की टक्कर
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडैल, कोलिन डिग्रैंडहोम, जिम्मी नीशम, रोस टेलर, हैमिश बेनेट, कायले जैमीसन, स्कॉट कुग्लेन, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी (पहले वनडे के लिए) और टिम साउदी.