पर्थ : पाकिस्तान को अपने घर में एकतरफा मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहा है जो दिन-रात प्रारूप का होगा.
इस स्टेडियम पर ये पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच होगा. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 1985-86 में जीती थी. अब किवी टीम 36 साल के इतिहास को बदलने उतरेगी.
एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दे कर आ रही है तो वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को अपने घर में दो मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी थी, वे सीरीज हालांकि टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं थी.
ये भी पढ़े- IND VS WI : चोटिल धवन की जगह मयंक हुए भारतीय वनडे टीम में शामिल
वहीं गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क, पैट कमिस और जोश हेजलवुड की तिगड़ी किवी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ा कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है जिसमें इन तीनों गेंदबाजों के साथ स्पिनर नाथन लॉयन भी हैं. लॉयन को खेलना भी किवी टीम के लिए चुनौती होगी.
टीमें :
आस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, जोए बर्न्स, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉड एस्ले, टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, जीत रावल, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग.