ETV Bharat / sports

IPL की आलोचना के लिए स्टेन ने माफी मांगी, कहा- टूर्नामेंट को नीचा दिखाने का कोई इरादा नहीं था

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आलोचना करने के लिए बुधवार को माफी मांगते हुए कहा कि उनका दुनिया के सबसे बड़े फ्रेंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को 'नीचा दिखाने या अपमान करने' का कोई इरादा नहीं था.

Dale Steyn
Dale Steyn
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल में रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके डेल स्टेन ने कहा कि उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि आईपीएल में पैसों की बात के बीच कई बार क्रिकेट को भुला दिया जाता है.

IPL 2021
आईपीएल 2021

स्टेन ने ट्वीट में लिखा, ''मेरे करियर में आईपीएल शानदार रहा, अन्य खिलाड़ियों के लिए भी. मेरा इरादा कभी इसे नीचा दिखाने, अपमान करने या किसी अन्य लीग से तुलना करने का नहीं था. सोशल मीडिया पर शब्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से कई बार ऐसा हो जाता है.'' उन्होंने कहा, ''अगर मैंने इससे किसी को निराश किया है तो इसके लिए मांगता हूं.''

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: करसन घावरी ने कहा- मोटेरा, चेन्नई की पिचें सब्जियां उगाने वाले खेतों की तरह हैं

स्टेन ने पाकिस्तान सुपर लीग छह के इतर दावा किया था कि आईपीएल में खेल से अधिक पैसे को महत्व दिया जाता है जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है. स्टेन इस लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं. स्टेन ने कहा था कि ये उन कारणों में से एक है जिसके कारण वो नियमित रूप से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेते.

नई दिल्ली: आईपीएल में रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके डेल स्टेन ने कहा कि उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि आईपीएल में पैसों की बात के बीच कई बार क्रिकेट को भुला दिया जाता है.

IPL 2021
आईपीएल 2021

स्टेन ने ट्वीट में लिखा, ''मेरे करियर में आईपीएल शानदार रहा, अन्य खिलाड़ियों के लिए भी. मेरा इरादा कभी इसे नीचा दिखाने, अपमान करने या किसी अन्य लीग से तुलना करने का नहीं था. सोशल मीडिया पर शब्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से कई बार ऐसा हो जाता है.'' उन्होंने कहा, ''अगर मैंने इससे किसी को निराश किया है तो इसके लिए मांगता हूं.''

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: करसन घावरी ने कहा- मोटेरा, चेन्नई की पिचें सब्जियां उगाने वाले खेतों की तरह हैं

स्टेन ने पाकिस्तान सुपर लीग छह के इतर दावा किया था कि आईपीएल में खेल से अधिक पैसे को महत्व दिया जाता है जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है. स्टेन इस लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं. स्टेन ने कहा था कि ये उन कारणों में से एक है जिसके कारण वो नियमित रूप से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेते.

Last Updated : Mar 3, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.