लंदन: आज बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना विश्व कप अभियान शुरू करने वाली है. इसके लिए उन्होंने ओवल के नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है. विश्व कप से पहले उन्होंने अभ्यास मैच में भारत का सामना किया था. तब वे भारत से 95 रनों से हारे थे.
आज विश्व कप का पांचवां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. जहां बांग्लादेश का ये पहला मैच है वहीं दक्षिण अफ्रीका का ये दूसरा मैच है. इसी मैदान पर द अफ्रीका ने इंग्लैंड से 104 रनों से मात खाई थी.
बांग्लादेश अपने खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है. तमीम इकबाल को कलाई में चोट लग गई थी इसलिए वह नेट्स में से बीच में वापस चले गए थे.
उनके अलावा कप्तान मशरेफ मुर्तजा को भी मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है. भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्हें यह समस्या हुई थी. मर्तुजा ने हालांकि कहा था कि वह ठीक हैं और पहले मैच में खेलेंगे.
तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी पिड़ली में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. महामदुल्लाह को कंधे में चोट है तो वहीं शाकिब अस हसन को पीठ में समस्या है. हालांकि शाकिब के मैच के दिन फिट होने की पूरी उम्मीदें हैं.
अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी चोटों से पार पा लेते हैं तो यह टीम खतरनाक साबित हो सकती है. इस टीम में उलटफेर करने का दम है. बल्लेबाजी में तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, महामदुल्लाह और शाकिब टीम की ताकत हैं.
यह भी पढ़ें- WC2019: अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के सामने द. अफ्रीका की चुनौती, देखिए वीडियो
रहीम ने अभ्यास मैच में अच्छा किया था और वह अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं. टीम को सौम्य सरकार और तमीम के बल्ले चलने की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में टीम रहमान, अबु जायेद, मुर्तजा पर निर्भर है तो वहीं स्पिन में शाकिब का साथ देने के लिए मेहेदी हसन मिराज मौजूद हैं.