पोखारा : भारत और मालदीप के बीच खेले गए मुकाबले में अंजली ने ये कारनामा किया. इसी के साथ अंजली टी-20 में महिला एवं पुरुष दोनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गई हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव सिर्फ 16 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य को नेपाल ने 0.5 ओवरों में हासिल कर लिया. अंजली ने सातवें ओवर में तीन विकेट और नौवें ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. पारी के 11वें ओवर में उन्होंने एक और विकेट ले मालदीव की पारी का अंत किया. मध्यम गति की तेज गेंदबाज ने पूरे मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकी.
एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, लगातार दूसरी बार पारी से हराया
इसी के साथ अंजली ने महिला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले मालदीव की ही मैस इल्यसा ने चीन के खिलाफ इसी साल तीन रन देकर छह विकेट लिए थे. पुरुष क्रिकेट में टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकंड़े भारत के दीपक चहर के हैं जिन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवरों में सात रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे.