हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. मैच के पांचवें दिन चोटिल हुए रविंद्र जडेजा पर संशय बना हुआ था कि वे बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं. हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी. वे तैयार हो कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और उनका एक वीडियो सामने आया जो काफी वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि जड्डू के अंगूठे पर चोट लगी है और इस कारण सैनी ने उनके लिए केला छील कर दिया. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
-
Saini peeling the banana for Jadeja 😅 & how did I miss this #AUSvIND pic.twitter.com/jgHUKPkJLb
— ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ (@itsDKhere) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saini peeling the banana for Jadeja 😅 & how did I miss this #AUSvIND pic.twitter.com/jgHUKPkJLb
— ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ (@itsDKhere) January 11, 2021Saini peeling the banana for Jadeja 😅 & how did I miss this #AUSvIND pic.twitter.com/jgHUKPkJLb
— ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ (@itsDKhere) January 11, 2021
मैच के पहले दिन जडेजा एक स्टार के रूप में उभरे थे. फिर तीसरे दिन एससीजी में वे चोटिल हो गए. जडेजा ने 37 गेंदों पर 28 रन बनाए थे और वे पहली पारी में नाबाद लौटे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज के बचे हुए मैच से जडेदा बाहर हो गए थे और सिडनी टेस्ट के लिए कहा गया था कि वे पेनकिलर खा कर बल्लेबाजी करने आएंगे.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का निधन
कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी जडेजा नहीं खेलेंगे. आपको बता दें कि जडेजा भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं.