हैदराबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को महीनों जेल की हवा खानी पड़ेगी. नासिर जमशेद को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने 17 महीने जेल की सलाखों के पीछे रहने की सजा सुनाई है.
नासिर जमशेद को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश का दोषी ठहराया है. नासिर पीएसएल में एक तरह से फिक्सिंग कराने चाहते थे.
साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा 30 साल के नासिर जमशेद को 10 साल के लिए बैन किया जा चुका है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने मुकदमे के पहले ही दिन नासिर जमशेद को अपनी दलील बदलने के बाद हिरासत में लिया जा चुका है.
ये भी पढ़े- SA vs ENG : डरबन ने दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड, इस कारण लगातार तीन बार रद्द हुआ है मैच!
नासिर जमशेद के अलावा दो और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सजा मिली है. युसफ अनवर और मोहम्मद इजाज ने भी पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों को पैसे देकर उनसे खराब परफॉर्म कराने का दोषी पाया है.
इस मामले में अनवर को 40 महीने और इजाज को 30 महीने की जेल हुई है.
48 वनडे, 2 टेस्ट और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के लिए खेलने वाले नासिर जमशेद ने शरजील खान को इस्लामाबाद की टीम के दूसरे ओवर की पहली दो गेंद डॉट खेलने के लिए मना लिया था.शरजील को बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 5 साल के लिए बैन कर दिया था.