हैदराबाद : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ये भी बताया है कि किस तरह वे बच्चों में मशहूर हैं और बच्चे कितना विराट को पसंद करते हैं. वॉन का कहना है कि विराट तीन फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
वॉन ने कहा कि उनका बेटा विराट का बहुत बड़ा फैन है और वो सुबह जल्दी सिर्फ विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए उठता है. उन्होंने कहा कि विराट को बल्लेबाजी करते देखने में आनंद आता है.
वॉन ने कहा, "मेरा छोटा बेटा हमेशा मुझसे कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आए तो मुझे उठा देना. जैसे ही विराट आउट हो जाता है, वो मेरा बेटा भी अपना काम करने लग जाता है. वो बच्चों में इतना मशहूर है. वो बहुत खास खिलाड़ी है, बेहद शानदार."
यह भी पढ़ें- मशरफे मुर्तजा ने तोड़ा बायो बबल प्रोटोकॉल, फिर मांगी माफी
हालांकि कुछ ही दिन पहले वॉन ने ट्वीट कर लिखा था - मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत को सभी प्रारूपों में बुरी तरह हरायेगा. वॉन को पांच विशेषज्ञ गेंदबाज खिलाने की रणनीति वाली पुरानी मानसिकता पसंद नहीं है जो भारतीय टीम के लिये काफी खराब रही.