अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग की चोट तब से सुर्खियां बटोर रही है जब से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है. लेकिन इस खबर ने सलामी बल्लेबाज को परेशान नहीं किया है और वो न केवल ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के बिजनेस एंड के लिए अपने आपको तैयार कर रहे हैं.
एक मीडिया हाउस के सोर्सेज की माने तो उन्होंने पुष्टि की है कि शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे, तो वहीं वो अपने खेल और हैमस्ट्रिंग पर काम कर रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वो टीम में जल्द वापस आ जाएं.
एक मीडिया सूत्र ने एक बयान में कहा, "वो नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं. KXIP के खिलाफ मैच एक आराम का दिन था इसलिए वैसे भी उस दिन कोई प्रशिक्षण नहीं था. लेकिन जब भी MI यूनिट ने प्रशिक्षण किया है, रोहित वहां रहे हैं और जब वो धीरे-धीरे अपने पैर पर काम करना शुरू कर रहे हैं, तो वो नेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले गेम से पहले, उन्होंने मैदान पर थ्रो डाउन भी लिया था. वो स्पष्ट रूप से पूरी मैच फिटनेस हासिल करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं."
दूसरी ओर राष्ट्रीय टीम के सेलेक्शन को लेकर एक और मीडिया हाउस के सूत्र ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय टीम के फिजियो नितिन पटेल ने चयन समिति को सूचित किया था कि रोहित को फिट होने के लिए 2-3 हफ्ते लग सकते हैं जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया और कहा कि उनकी चोट की स्थिति पर BCCI की मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जाएगी.
ये कुछ रोहित शर्मा फैंस को आश्चर्यचकित करने वाली बात भी है क्योंकि रोहित ने 21 दिनों में से 10 दिनों का रेस्ट पहले ही पूरा कर लिया है.