ETV Bharat / sports

केएल राहुल को लेकर खास योजना बनाएंगे : मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड - Mumbai indians vs Kings XI punjab

बांड ने गुरूवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को रोकने की अहमियत समझते हुए कहा कि शुरू में विकेट चटकाना गत चैम्पियन टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा.

Mumbai Indians Shane bond says there will be a special plan for KL rahul
Mumbai Indians Shane bond says there will be a special plan for KL rahul
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:34 PM IST

अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने बुधवार को कहा कि अगले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में उनकी टीम के निशाने पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल होंगे जिनमें मैदान के चारों ओर रन जुटाने की काबिलियत है.

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अग्रवाल का मौजूदा IPL में प्रदर्शन शानदार रहा है जिन्होंने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक की बदौलत बीते दो मैचों में 222 और 221 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाया है.

Mumbai Indians Shane bond says there will be a special plan for KL rahul
शेन बांड और हार्दिक पांड्या

बांड ने गुरूवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को रोकने की अहमियत समझते हुए कहा कि शुरू में विकेट चटकाना गत चैम्पियन टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा.

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "लोकेश राहुल ने पिछले कुछ मैचों में हमारे खिलाफ रन बनाये हैं और वो शानदार खिलाड़ी हैं. हम दोपहर को गेंदबाजों की बैठक कर रहे हैं, जिसमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी योजना पर बात करेंगे. लोकेश राहुल बेहतरीन खिलाड़ी है जो मैदान के चारों तरफ रन बनाता है."

Mumbai Indians Shane bond says there will be a special plan for KL rahul
केएल राहुल का आईपीेएल 2020 में अबतक का सफर

उन्होंने कहा, "हम ये भी जानते हैं कि वो (राहुल) आमतौर पर बीच के ओवरों में समय लेता है, इसलिए ये शायद उस पर और उसके साथ खेलने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का अच्छा मौका हो सकता है. हम उसे ऐसे क्षेत्र में रन नहीं बनाने देंगे जिसमें वो काफी मजबूत है. वो एक्स्ट्रा कवर पर काफी रन जुटाता है और फाइन लेग पर भी. हम उसे आउट करने की विशेष योजना बनायेंगे."

बांड ने कहा कि मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इकाई में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी विभाग को ध्वस्त करने की काबिलियत है.

उन्होंने कहा, "हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी इकाई है, हमें सिर्फ उन पर दबाव बनाना होगा. लेकिन ध्यान रखना होगा कि उनके दो मुख्य बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है."

बांड ने कहा, "अगर हम कुछ दबाव बना दें और इन खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर दें तथा मध्यक्रम में शुरू में ही थोड़ा और दबाव बना दें तो हम उन्हें ज्यादा रन बनाने से रोक सकते हैं."

अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने बुधवार को कहा कि अगले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में उनकी टीम के निशाने पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल होंगे जिनमें मैदान के चारों ओर रन जुटाने की काबिलियत है.

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अग्रवाल का मौजूदा IPL में प्रदर्शन शानदार रहा है जिन्होंने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक की बदौलत बीते दो मैचों में 222 और 221 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाया है.

Mumbai Indians Shane bond says there will be a special plan for KL rahul
शेन बांड और हार्दिक पांड्या

बांड ने गुरूवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को रोकने की अहमियत समझते हुए कहा कि शुरू में विकेट चटकाना गत चैम्पियन टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा.

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "लोकेश राहुल ने पिछले कुछ मैचों में हमारे खिलाफ रन बनाये हैं और वो शानदार खिलाड़ी हैं. हम दोपहर को गेंदबाजों की बैठक कर रहे हैं, जिसमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी योजना पर बात करेंगे. लोकेश राहुल बेहतरीन खिलाड़ी है जो मैदान के चारों तरफ रन बनाता है."

Mumbai Indians Shane bond says there will be a special plan for KL rahul
केएल राहुल का आईपीेएल 2020 में अबतक का सफर

उन्होंने कहा, "हम ये भी जानते हैं कि वो (राहुल) आमतौर पर बीच के ओवरों में समय लेता है, इसलिए ये शायद उस पर और उसके साथ खेलने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का अच्छा मौका हो सकता है. हम उसे ऐसे क्षेत्र में रन नहीं बनाने देंगे जिसमें वो काफी मजबूत है. वो एक्स्ट्रा कवर पर काफी रन जुटाता है और फाइन लेग पर भी. हम उसे आउट करने की विशेष योजना बनायेंगे."

बांड ने कहा कि मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इकाई में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी विभाग को ध्वस्त करने की काबिलियत है.

उन्होंने कहा, "हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी इकाई है, हमें सिर्फ उन पर दबाव बनाना होगा. लेकिन ध्यान रखना होगा कि उनके दो मुख्य बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है."

बांड ने कहा, "अगर हम कुछ दबाव बना दें और इन खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर दें तथा मध्यक्रम में शुरू में ही थोड़ा और दबाव बना दें तो हम उन्हें ज्यादा रन बनाने से रोक सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.