रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शहर रांची में झारखंड की अंडर-23 टीम के साथ ट्रेनिंग करते नजर आएंगे. वे अब अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 अक्टूबर से वे झारखंड में ट्रेनिंग कैंप में जाएंगे. उसके बाद वे भारतीय टीम के लिए वनडे टूर्नामेंट खेलेंगे.
उनके संन्यास को लेकर हर हफ्ते कोई न कोई अफवाह उड़ती है. इन्हीं अफवाहों के बीच वे अपनी फिटनेस पर ध्यान देते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा था कि 38 वर्षीय धोनी झारखंड की सीनियर टीम के साथ ट्रेनिंग लेंगे लेकिन उस टीम को सूरत में होने वाले एक टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है.
यह भी पढ़ें- 3 महीने से क्रिकेट खेलते नहीं दिखे माही, अब विदाई मैच में ही नजर आएंगे!
उन्होंने आगे कहा,"वे जिम जा रहे हैं और खुद को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं. वे बैडमिंटन, टेनिस और बिलियर्ड्स भी खेलते हैं. वे सभी तैयारी का हिस्सा हैं. वो जनवरी से क्रिकेट खेलना भी शुरू कर सकते हैं, इसका मतलब ये हुआ कि वे झारखंड के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं खेलेंगे."