चेन्नई : जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से एमएस धोमी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा रहे हैं. धोनी और चेन्नई एक खास बंधन में बंधे हैं. धोनी ने चेन्नई को तीन बार चैंपियन बनाया है, साथ ही चेन्नई के लोगों में भी धोनी के प्रति काफी प्रेम भाव है.
अब सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने चेन्नई की वफादारी सीएसके का बहुत महत्वपूर्ण गुण है. धोनी के सीएसके में होने के बारे में उन्होंने कहा कि धोनी क्रिकेट को काफी सीरियसली लेते हैं और इंडोर नेट्स पर हर दिन प्रैक्टिस करते हैं. श्रीनिवासन ने ये भी कहा है कि धोनी निर्धारित क्रिकेटर हैं और यही बात हमको उनकी अच्छी लगती है. उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल जीतना जितना जरूरी है लेकिन सबसे जरूरी स्तिरता और वफादारी है.
श्रीनिवासन ने कहा, "आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एमएस धोनी चेन्नई में हैं. वो अपनी क्रिकेट को बहुत गंभीरता से लेते हैं. वो सुबह और दोपहर इंडोर नेट्स में प्रैक्टिस करते हैं, वो चेपॉक में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वो काफी डिटरमाइंड इंसान हैं और हमको ये बात अच्छी लगती है. एक और चीज, क्रिकेट जीतने के लिए होता है, आईपीएल जीतने के लिए होता है लेकिन कुछ चीजें जैसे स्तिरता और वफादारी भी जरूरी है."
यह भी पढ़ें- दिग्गज फुटबॉलर एलन शीयरर हुए भारतीय खिलाड़ी मनवीर, कोलाको और विग्नेश से प्रभावित
उन्होंने आगे कहा, "हम 50 सालों से क्रिकेट से जुड़े हैं, हमने 60 के दशक में इसे शुरू किया था. तमिल नाडु रणजी टीम हमने नियोजित की थी. तो हम काफी समय ये क्रिकेट में हैं, हम टीमें चलाते हैं."