रांची : 142 सालों के इतिहास में रांची में शनिवार को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया लेकिन रांची के दर्शक अपने चहेते खिलाड़ी धोनी को देखना पंसद करते हैं. जिस वजह से इस मैच को देखने के लिए टिकटों की बिक्री कम हुई है.
आपको बता दें कि धोनी विश्वकप 2019 के बाद से टीम से बाहर हैं. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि धोनी भारतीय खिलाड़ियों से इस टेस्ट मैच के दौरान मिल सकते हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट की माने तो झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने धोनी को तीसरे टेस्ट मैच में आने का आमंत्रण भेजा था, जिसको धोनी ने स्वीकार कर लिया है. ऐसे में स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम देखने को मिल सकता है.
Video: कल से शुरू होगा रांची टेस्ट, भारतीय टीम नेट्स पर बहा रही पसीना
विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज से पहले धोनी ने 2 महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. इस दौरान उन्होंने 15 दिन कश्मीर में अपनी बटालियन के साथ ट्रेनिंग की थी. वहीं बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन के समय वो सिलेक्टर्स से धोनी के बारे में सवाल पूछेंगे.