ETV Bharat / sports

दीपक चाहर पर बहुत निर्भर करते हैं महेंद्र सिंह धोनी: अजीत अगरकर

अजीत अगरकर ने कहा है कि जहां तक चाहर की बात है, मैं जानता हूं कि धोनी उन पर काफी निर्भर करते हैं लेकिन अगरकर के मुताबिक चाहर को तैयारी करने का पूरा वक्त नहीं मिला है.

deepak chahar
deepak chahar
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 5:32 PM IST

हैदराबाद: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं. अगरकर ने अपना यह बयान दीपक चाहर की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए दिया.

deepak chahar and ms dhoni
दीपक चाहर और महेंद्र सिंह धोनी

दरअसल, हाल ही में दीपक चाहर कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे लेकिन उन्होंने उससे से ना सिर्फ वापसी की बल्कि मैदान पर भी लौट आए. आशंका जताई जा रही है कि वह पहले मैच में खेलते हुए भी नजर आएंगे. वहीं अजीत अगरकर की बात की जाए तो वह उनकी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित है.

एक वेबसाइट से बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा, धोनी, चाहर पर बहुत निर्भर है. ऐसे में उनकी फिटनेस बहुत मायनें रखती है. उन्होंने कहा, ''जहां तक चाहर की बात है, मैं जानता हूं कि धोनी उन पर काफी निर्भर करते हैं. नई गेंद से शुरुआत करनी हो या पारी के अंत में लेकिन जब आपने काफी वक्त से क्रिकेट नहीं खेला होता है, जैसाकि इन खिलाड़ियों ने नहीं खेला है, ऊपर से इन्हें कोरोना पॉजीटिव होने के बाद अतिरिक्त समय क्वॉरनटीन में गुजारना पड़ा, आपको तैयारी करने का काफी कम वक्त मिलता है.''

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ''लेकिन उम्मीद है कि फिटनेस का स्तर अच्छा होगा, यह अपने स्किल्स को ठीक करने और कुछ गेंदबाजी करने की बात है. मैं आशा करता हूं कि प्रैक्टिस मैच खेलने से उन्हें फायदा होगा और वह मैच के लिए तैयार होंगे.''

deepak chahar
दीपक चाहर

वैसे अगर दीपक चाहर की बात कि जाए तो इस बात में कोई शक नही है कि वह चेन्नई के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. बीते दोनों सत्रों में उन्होंने सीएसके लिए कमाल का खेल दिखाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चाहर ने 29 मैच खेले हैं और 23.75 की औसत के साथ 32 विकेट लेने में सफल रहे है.

2018 और 2019 के आईपीएल में दीपक चाहर ने पॉवर प्ले में बेहतरीन गेंदबाजी कर चेन्नई की सफलता में एक अहम किरदार निभाया था. आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी.

हैदराबाद: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं. अगरकर ने अपना यह बयान दीपक चाहर की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए दिया.

deepak chahar and ms dhoni
दीपक चाहर और महेंद्र सिंह धोनी

दरअसल, हाल ही में दीपक चाहर कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे लेकिन उन्होंने उससे से ना सिर्फ वापसी की बल्कि मैदान पर भी लौट आए. आशंका जताई जा रही है कि वह पहले मैच में खेलते हुए भी नजर आएंगे. वहीं अजीत अगरकर की बात की जाए तो वह उनकी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित है.

एक वेबसाइट से बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा, धोनी, चाहर पर बहुत निर्भर है. ऐसे में उनकी फिटनेस बहुत मायनें रखती है. उन्होंने कहा, ''जहां तक चाहर की बात है, मैं जानता हूं कि धोनी उन पर काफी निर्भर करते हैं. नई गेंद से शुरुआत करनी हो या पारी के अंत में लेकिन जब आपने काफी वक्त से क्रिकेट नहीं खेला होता है, जैसाकि इन खिलाड़ियों ने नहीं खेला है, ऊपर से इन्हें कोरोना पॉजीटिव होने के बाद अतिरिक्त समय क्वॉरनटीन में गुजारना पड़ा, आपको तैयारी करने का काफी कम वक्त मिलता है.''

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ''लेकिन उम्मीद है कि फिटनेस का स्तर अच्छा होगा, यह अपने स्किल्स को ठीक करने और कुछ गेंदबाजी करने की बात है. मैं आशा करता हूं कि प्रैक्टिस मैच खेलने से उन्हें फायदा होगा और वह मैच के लिए तैयार होंगे.''

deepak chahar
दीपक चाहर

वैसे अगर दीपक चाहर की बात कि जाए तो इस बात में कोई शक नही है कि वह चेन्नई के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. बीते दोनों सत्रों में उन्होंने सीएसके लिए कमाल का खेल दिखाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चाहर ने 29 मैच खेले हैं और 23.75 की औसत के साथ 32 विकेट लेने में सफल रहे है.

2018 और 2019 के आईपीएल में दीपक चाहर ने पॉवर प्ले में बेहतरीन गेंदबाजी कर चेन्नई की सफलता में एक अहम किरदार निभाया था. आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.