ETV Bharat / sports

विराट कोहली को अपनी टीम में नहीं लेना चाहते थे एमएस धोनी : दिलीप वेंगसरकर

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने विराट कोहली के करियर के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि साल 2008 में कोच रहे गैरी कर्स्टन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम में विराट कोहली को शामिल नहीं करना चाहते थे.

Former selector Dilip Vengsarkar, Team India
Former selector Dilip Vengsarkar,
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:56 AM IST

हैदराबाद : विराट कोहली ने 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था और विश्वकप जीता था. विराट कोहली, उस युवा टीम में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे. भारतीय चयनकर्ताओं के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर को उनकी क्षमता के बारे में पता था, हालांकि एमएस धोनी और गैरी कर्स्टन को उनकी पसंद के बारे में संदेह था.

virat kohli
विराट कोहली

वेंगसरकर ने कोहली को चुना

भारत के पूर्व कप्तान वेंगसरकर ने ये भी दावा किया कि 2008 में तमिलनाडु के खिलाड़ी एस बद्रीनाथ की जगह कोहली को टीम लेने के कारण उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी.

कोहली तकनीकी रूप से बहुत अच्छे थे

Virat kohli, Team india
शॉट खेलते हुए विराट कोहली

वेंगसरकर ने 2008 में एक टूर्नामेंट के लिए कोहली की सिफारिश की थी. उन्होंने महसूस किया कि टूर्नामेंट में अंडर -19 लड़कों को भी आजमाया जाना चाहिए और उस समय पता चला कि कोहली तकनीकी रूप से बहुत अच्छे थे, इसलिए उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए.

Former selector Dilip Vengsarkar,
भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर

इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट

वेंगसरकर ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "ऑस्ट्रेलिया में युवाओं के लिए एक इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट होना था. उस टूर्नामेंट में चार ए टीमें - भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हिस्सा ले रही थी.

under 19 world cup
भारतीय अंडर-19 विश्व विजेता टीम

उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे सहयोगियों ने फैसला किया कि हम अंडर -23 लड़कों को लेंगे और उस समय हमने अंडर -19 विश्व कप जीता था. विराट कोहली अंडर -19 कप्तान थे और मैंने उन्हें टीम में चुना."

वेंगसरकर अपने फैसले पर अडिग रहे

उस समय टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान धोनी की राय थी कि उन्होंने कोहली को नहीं देखा है और पुरानी टीम के साथ खेलना जारी रखना चाहते हैं. हालांकि, वेंगसरकर अपने फैसले पर अडिग रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिससे अंततः उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

Gary Kirsten and ms dhoni
गैरी कर्स्टन और महेंद्र सिंह धोनी

चयन पैनल के अन्य सदस्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "वह (कोहली) तकनीकी रूप से मजबूत थे और मुझे लगा कि उन्हें खेलना चाहिए." हम श्रीलंका जा रहे थे और मुझे लगा कि ये आदर्श स्थिति है कि उसे टीम में होना चाहिए. मेरे चार सहयोगियों ने कहा जैसा आप कहें दिलीप भाई''

गैरी और धोनी ने टीम में लेने से किया मना

वेंगसरकर ने कहा, "हालांकि, गैरी और धोनी कह रहे थे 'नहीं, हमने उसे नहीं देखा है और हम एक ही टीम के साथ बने रहेंगे. मैंने उनसे कहा कि आपने उसे नहीं देखा होगा लेकिन मैंने देखा है और हमें इस लड़के को लेना है.''

Virat kohli, Team india
विराट कोहली

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त 2018 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था. कोहली ने भारत के लिए 248 वनडे मैचों में 59.3 की औसत से 11867 रन बनाए हैं.

हैदराबाद : विराट कोहली ने 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था और विश्वकप जीता था. विराट कोहली, उस युवा टीम में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे. भारतीय चयनकर्ताओं के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर को उनकी क्षमता के बारे में पता था, हालांकि एमएस धोनी और गैरी कर्स्टन को उनकी पसंद के बारे में संदेह था.

virat kohli
विराट कोहली

वेंगसरकर ने कोहली को चुना

भारत के पूर्व कप्तान वेंगसरकर ने ये भी दावा किया कि 2008 में तमिलनाडु के खिलाड़ी एस बद्रीनाथ की जगह कोहली को टीम लेने के कारण उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी.

कोहली तकनीकी रूप से बहुत अच्छे थे

Virat kohli, Team india
शॉट खेलते हुए विराट कोहली

वेंगसरकर ने 2008 में एक टूर्नामेंट के लिए कोहली की सिफारिश की थी. उन्होंने महसूस किया कि टूर्नामेंट में अंडर -19 लड़कों को भी आजमाया जाना चाहिए और उस समय पता चला कि कोहली तकनीकी रूप से बहुत अच्छे थे, इसलिए उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए.

Former selector Dilip Vengsarkar,
भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर

इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट

वेंगसरकर ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "ऑस्ट्रेलिया में युवाओं के लिए एक इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट होना था. उस टूर्नामेंट में चार ए टीमें - भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हिस्सा ले रही थी.

under 19 world cup
भारतीय अंडर-19 विश्व विजेता टीम

उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे सहयोगियों ने फैसला किया कि हम अंडर -23 लड़कों को लेंगे और उस समय हमने अंडर -19 विश्व कप जीता था. विराट कोहली अंडर -19 कप्तान थे और मैंने उन्हें टीम में चुना."

वेंगसरकर अपने फैसले पर अडिग रहे

उस समय टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान धोनी की राय थी कि उन्होंने कोहली को नहीं देखा है और पुरानी टीम के साथ खेलना जारी रखना चाहते हैं. हालांकि, वेंगसरकर अपने फैसले पर अडिग रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिससे अंततः उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

Gary Kirsten and ms dhoni
गैरी कर्स्टन और महेंद्र सिंह धोनी

चयन पैनल के अन्य सदस्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "वह (कोहली) तकनीकी रूप से मजबूत थे और मुझे लगा कि उन्हें खेलना चाहिए." हम श्रीलंका जा रहे थे और मुझे लगा कि ये आदर्श स्थिति है कि उसे टीम में होना चाहिए. मेरे चार सहयोगियों ने कहा जैसा आप कहें दिलीप भाई''

गैरी और धोनी ने टीम में लेने से किया मना

वेंगसरकर ने कहा, "हालांकि, गैरी और धोनी कह रहे थे 'नहीं, हमने उसे नहीं देखा है और हम एक ही टीम के साथ बने रहेंगे. मैंने उनसे कहा कि आपने उसे नहीं देखा होगा लेकिन मैंने देखा है और हमें इस लड़के को लेना है.''

Virat kohli, Team india
विराट कोहली

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त 2018 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था. कोहली ने भारत के लिए 248 वनडे मैचों में 59.3 की औसत से 11867 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.