ETV Bharat / sports

IPL: ये हैं वो 5 खिलाड़ी जिनपर हुई थी धनवर्षा, लगी थी सबसे ज्यादा बोली

आईपीएल शुरु होने में अब सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है और भारत के लोग क्रिकेट के इस त्योहार का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. इस साल कई टीमें बदली हुई लग रही हैं. इस साल के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की  फेरबदल हुई और कई नए खिलाड़ियों फ्रेंचाईयजिओं ने बोलियां लगाईं.

ipl
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 9:00 PM IST

हैदराबाद: इस आईपीएल निलामी में पिछली निलामियों के बदले सबसे अलग बात ये रही की इस साल सभी टीमों ने विदेशी और नामी खिलाड़ियों की बजाए देसी और उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया और उन्हे मोटी रकम देकर खरीदा . इस साल कुल 60 खिलाड़ियों को खरीदा गया जिसमें से 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी है. आईए इन में से ही उन खिलाड़ियों के बारे में आपको बता ते है जो आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा मालामाल हुए

इंडियन प्रीमियर लीग


1) जयदेव उनादकट (8.4 करोड़ )

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की निलामी में सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें 8.4 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. पिछली बार भी उनादकट आईपीएल के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी थे.
जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट


2) वरुण चक्रवर्ती (8.4 करोड़ )

इस साल के ऑक्शन में सबसे बड़ा सरपराईज तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे . किंग्स इलेवन पंजाब ने इस यूवा खिलाड़ी पर 8.4 करोड़ रुपए की भारी बरकम रकम खर्च की. इस साल इस यूवा खिलाड़ी पर सबकी नजरे होंगी.
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती


3) सैम कुरेन (7.20 करोड़ )

इंग्लैंड के युवा हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन इस साल किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में दिखेंगे. कुरेन को पंजाब ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. पिछले साल 20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने ईंग्लैंड में भारत के विरुद्ध अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबको चौकाया था. पर अब देखना ये होगा कि ये खिलाड़ियों भारतीय पिचो पर कैसा परफॉर्म खेलते है.
सैम कुरेन
सैम कुरेन


4) कॉलिंग इंग्राम (6.40 करोड़ )

दक्षिण अफ्रिका के टॉप ऑर्डर के बैट्समन कॉलिंग इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. कॉलिंग इंग्राम क्रिकेट की ज्यादातार लीगो में खेलते है और उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा है. ये ही वजह है कि दिल्ली ने उन्हे इतनी भारी रकम देकर खरीदा है.
कॉलिंग इंग्राम
कॉलिंग इंग्राम


5) मोहित शर्मा (5 करोड़ )

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गेंदबाज मोहित शर्मा को अपने साथ एक बार फिर से जोड़ लिया है. चेन्नई ने मोहित को 5 करोड़ रुपए में खरीदा. मोहित 2013 से 2015 के बीच में भी चेन्नई के लिए खेल चूके है और इस दौरान मोहित का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा था ये ही वजह है कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले और 2015 में विश्व भारतीय टीम में वो मौजूद थे.
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा

हैदराबाद: इस आईपीएल निलामी में पिछली निलामियों के बदले सबसे अलग बात ये रही की इस साल सभी टीमों ने विदेशी और नामी खिलाड़ियों की बजाए देसी और उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया और उन्हे मोटी रकम देकर खरीदा . इस साल कुल 60 खिलाड़ियों को खरीदा गया जिसमें से 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी है. आईए इन में से ही उन खिलाड़ियों के बारे में आपको बता ते है जो आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा मालामाल हुए

इंडियन प्रीमियर लीग


1) जयदेव उनादकट (8.4 करोड़ )

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की निलामी में सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें 8.4 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. पिछली बार भी उनादकट आईपीएल के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी थे.
जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट


2) वरुण चक्रवर्ती (8.4 करोड़ )

इस साल के ऑक्शन में सबसे बड़ा सरपराईज तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे . किंग्स इलेवन पंजाब ने इस यूवा खिलाड़ी पर 8.4 करोड़ रुपए की भारी बरकम रकम खर्च की. इस साल इस यूवा खिलाड़ी पर सबकी नजरे होंगी.
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती


3) सैम कुरेन (7.20 करोड़ )

इंग्लैंड के युवा हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन इस साल किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में दिखेंगे. कुरेन को पंजाब ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. पिछले साल 20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने ईंग्लैंड में भारत के विरुद्ध अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबको चौकाया था. पर अब देखना ये होगा कि ये खिलाड़ियों भारतीय पिचो पर कैसा परफॉर्म खेलते है.
सैम कुरेन
सैम कुरेन


4) कॉलिंग इंग्राम (6.40 करोड़ )

दक्षिण अफ्रिका के टॉप ऑर्डर के बैट्समन कॉलिंग इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. कॉलिंग इंग्राम क्रिकेट की ज्यादातार लीगो में खेलते है और उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा है. ये ही वजह है कि दिल्ली ने उन्हे इतनी भारी रकम देकर खरीदा है.
कॉलिंग इंग्राम
कॉलिंग इंग्राम


5) मोहित शर्मा (5 करोड़ )

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गेंदबाज मोहित शर्मा को अपने साथ एक बार फिर से जोड़ लिया है. चेन्नई ने मोहित को 5 करोड़ रुपए में खरीदा. मोहित 2013 से 2015 के बीच में भी चेन्नई के लिए खेल चूके है और इस दौरान मोहित का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा था ये ही वजह है कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले और 2015 में विश्व भारतीय टीम में वो मौजूद थे.
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा
Intro:Body:



हैदराबाद:  आईपीएल शुरु होने में अब सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है. और भारत के लोग क्रिकेट के इस त्योहार का बेसबरी से इंतजार कर रहे है. इस साल कई टीमें बदली हुई लग रही है . इस साल के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की  फेरबदल हुई और कई नए खिलाड़ियों फ्रेंचाईयजीओ ने बोलिया लगाई

इस आईपीएल निलामी में पिछली निलामियों के बदले सबसे अलग बात ये रही की इस साल सभी टीमों ने विदेशी और नामी खिलाड़ियों की बजाए देसी और उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया और उन्हे मोटी रकम देकर खरीदा . इस साल कुल 60 खिलाड़ियों  को खरीदा गया जिसमें से 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी है.   आईए इन में से ही  उन खिलाड़ियों के बारे में आपको बता ते है  जो आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा मालामाल हुए

1 जयदेव उनादकट (8.4 करोड़ )

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की निलामी में सौराष्ट्र  के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें 8.4 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. पिछली बार भी उनादकट आईपीएल के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी थे.

2 वरुण चक्रवर्ती (8.4 करोड़ )

इस साल के ऑक्शन में सबसे बड़ा सरपराईज तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे . किंग्स इलेवन पंजाब ने इस यूवा खिलाड़ी पर 8.4 करोड़ रुपए की भारी बरकम रकम खर्च की. इस साल इस यूवा खिलाड़ी पर सबकी नजरे होंगी.

3 सैम कुरेन (7.20 करोड़ )

इंग्लैंड के युवा हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन इस साल   किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में दिखेंगे. कुरेन को पंजाब ने 7.20  करोड़ रुपए में खरीदा है. पिछले साल 20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने ईंग्लैंड में भारत के विरुद्ध अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबको चौकाया था. पर अब देखना ये होगा कि ये खिलाड़ियों भारतीय पिचो पर कैसा परफॉर्म खेलते है.

4 कॉलिंग इंग्राम (6.40 करोड़ )

दक्षिण अफ्रिका के टॉप ऑर्डर के बैट्समन कॉलिंग इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. कॉलिंग इंग्राम  क्रिकेट की ज्यादातार लीगो में खेलते है और उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा है. ये ही वजह है कि दिल्ली ने उन्हे इतनी भारी रकम देकर खरीदा है.

5 मोहित शर्मा (5 करोड़ )

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गेंदबाज मोहित शर्मा को अपने साथ एक बार फिर से जोड़ लिया है. चेन्नई ने मोहित को 5 करोड़ रुपए में खरीदा. मोहित 2013 से 2015 के बीच में भी चेन्नई के लिए खेल चूके है और इस दौरान मोहित का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा था ये ही वजह है कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले और 2015 में विश्व भारतीय टीम में वो मौजूद थे.


Conclusion:
Last Updated : Mar 19, 2019, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.