नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने कहा है कि वह फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.
मोरिस ने मीडिया को कहा कि, " रसेल एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. यह उस तरह का मामला है कि 'अगर वह चूके तौ मैं मारूंगा. मेरा दिमाग समय के साथ काम कर रहा है और मैं अपने ट्रेनिंग पर भरोसा करना चाहूंगा."
उन्होंने कहा, "हमें एकसमान काम मिले हुए हैं. वह थोड़ी तेज बल्लेबाजी करते हैं. हमारा काम छक्के लगाना और विकेट लेना है. लेकिन, एक बल्लेबाज के रूप में शायद मुझसे ज्यादा उनपर जिम्मेदारी है."
यह पूछे जाने पर कि वह नए गेंद से गेंदबाजी करना पसंद करेंगे या फिर डेथ ओवरों में, उन्होंने कहा, "मैंने अपनी भूमिका को लेकर अभी बात नहीं की है. लेकिन, मैं ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहता हूं. मुझे नहीं लगता है कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूंगा या फिर डेथ ओवरों में करूंगा. मैं टीम में थोड़ी ऊर्जा लाना चाहता हूं और मैं इसके लिए उत्साहित हूं."
कोटला का विकेट इस सीजन में थोड़ी धीमी है और मोरिस ने भी इस बात पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा, "सबसे बड़ा अंतर यह है कि यह विकेट थोड़ी धीमी है और यह टर्न होती है."