हैदराबाद : अपने यादगार ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुद को तोहफे में एक बीएमडब्ल्यू कार दी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट डेब्यू किया और तीन मैच खेले और 13 विकेट ले लिए. उन्होंने अपनी नई कारी की एक वीडियो बना कर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी.
आपको बता दें कि सिराज ने 20 नवंबर को अपने पिता मोहम्मद गौस को हमेशा के लिए खो दिया था, वो उस समय ऑस्ट्रेलिया में थे. अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए वो नहीं लौटे और दौरा खत्म कर के ही आए. हैदराबाद आते ही घर जाने से पहले वे अपने पिता की कब्र पर गए थे.
गौरतलब है कि ये सीरीज सिराज के लिए इतनी भी आसान नहीं रही थी. उन्होंने सिडनी में नस्लभेदी टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा था. उन्होंने गाबा में पांच विकेट हॉल भी लिया था. भारत के बॉलिंग अटैक को उन्होंने लीड किया था और भारत तो 3 विकेट से जीत भी दिलाई थी. भारत ने ये सीरीज 2-1 से भी जीती.
यह भी पढे़ं- फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप शनिवार से, सभी की नजरें नरसिंह पर
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने सिराज के लिए एक ट्वीट लिखा. उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा- बॉलिंग अटैक को जिस तरह संभाला को काबिलेतारीफ है. इस सीरीज की खोज हैं - मोहम्मद सिराज. उन्होंने निजी नुकसान और नस्लभेदी टिप्पणियों से लड़ा और खुद को टीम में खुद को स्थापित किया.