कैनबेरा : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा चुकी है, हालांकि अभी इस सीरीज का आखिरी मैच बाकी है. इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम दम लगाना चाहेगी. ये मैच कैनबेरा में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने बेहद निराश किया है. सभी गेंदबाजों ने खूब रन लीक किए हैं.
एक ओर जहां खराब फॉर्म के कारण जसप्रीत बुमराह की सभी आलोचना कर रहे हैं, वहीं मोहम्मद शमी भी लय में नहीं हैं. हालांकि पहले मैच में उन्होंने तीन विकेट जरूर लिए थे और उनकी इकॉनोमी भी 6 की रही थी.
दूसरे मैच में शमी फ्लॉप साबित हुए थे, उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने और भी बड़ा स्कोर खड़ा किया था. अब कैनबेरा में शमी ऐसा नहीं होने देना चाहेंगे. कुछ सालों से शमी हर फॉर्मेट में टीम के मुख्य गेंदबाज बने हुए हैं. हालांकि कभी कभी उनका प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह के कारण ढक जाता है. हालांकि शमी अजीत अगरकर के एक ऐसे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो 18 साल पुराना है.
79 वनडे मैचों में शमी ने 148 विकेट लिए हैं. अब वे सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. फिलहाल ये रिकॉर्ड अगरकर के नाम है. साथ ही वे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज भी बन जाएंगे. उनसे आगे सिर्फ मिशेल स्टार्क (77 मैच) और सक्लैन मुश्ताक (79 मैच) हैं.
हालांकि ये तो तय है कि शमी ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे क्योंकि अगरकर ने 97 मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे.