ETV Bharat / sports

अजहरुद्दीन ने जताई नस्लीय टिप्पणी पर नराजगी, बोले- वहां ऐसा अक्सर होता है - Mohammed Azharuddin latest news

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी राय देते हुए कहा है कि ऐसा ऑस्ट्रेलिया में होना एक 'रेगुलर अफेयर' बन चुका है साथ ही उन्होंने कहा है कि आईसीसी कसूरवारों को सजा दें.

Mohammed Azharuddin
Mohammed Azharuddin
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 11:52 AM IST

सिडनी : एससीजी में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन स्टेडियम में आए कुछ प्रशंसकों ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी. सिराज स्क्वॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और उनके पीछे से कुछ लोगों ने उन पपर फब्तियां कसी थीं. इस कारण कुछ देर के लिए खेल को रोका भी गया था. कप्तान अजिंक्य रहाणे और सिराज ने इस बात की जानकारी अंपायर्स को भी दी थी. उसके बाद स्टेडियम से छह लोगों को बाहर निकाल दिया गया था.

इस मुद्दे को लेकर कई भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने भी नाराजगी जाहिर की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात को लेकर टीम इंडिया से माफी भी मांगी थी.

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी राय देते हुए कहा है कि ऐसा ऑस्ट्रेलिया में होना एक 'रेगुलर अफेयर' बन चुका है साथ ही उन्होंने कहा है कि आईसीसी कसूरवारों को सजा दें.

अजहरुद्दीन ने कहा, "जब भी हम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते हैं तो ऐसा कुछ जरूर होता है. ये रेगुलर अफेयर बन गया है. कोई ऐसी चीजों को बरदाश्त नहीं कर सकता. आईसीसी को इस मामले पर गौर करना चाहिए और इस परेशानी को हमेशा के लिए सुलझा देना चाहिए."

रविवार को ये होने से पहले शनिवार को एक फैन ने शराब ने नशे में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं. बीसीसीआई ने इस मामले की शिकायत आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून से कर दी है.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट कभी भेदभाव नहीं करता, एससीजी की घटना निंदनीय : सचिन

उन्होंने आगे कहा, "ये अच्छा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखित में माफी मांगी है और मुझे पता है कि इस मामले को लेकर वो जरूर को कदम उठाएंगे. सीए को सख्त होना पड़ेगा. जिसने भी ये किया है, ये बहुत दुख की बात है. ऐसे लोगों को स्टेडियम में आने नहीं देना चाहिए."

सिडनी : एससीजी में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन स्टेडियम में आए कुछ प्रशंसकों ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी. सिराज स्क्वॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और उनके पीछे से कुछ लोगों ने उन पपर फब्तियां कसी थीं. इस कारण कुछ देर के लिए खेल को रोका भी गया था. कप्तान अजिंक्य रहाणे और सिराज ने इस बात की जानकारी अंपायर्स को भी दी थी. उसके बाद स्टेडियम से छह लोगों को बाहर निकाल दिया गया था.

इस मुद्दे को लेकर कई भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने भी नाराजगी जाहिर की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात को लेकर टीम इंडिया से माफी भी मांगी थी.

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अपनी राय देते हुए कहा है कि ऐसा ऑस्ट्रेलिया में होना एक 'रेगुलर अफेयर' बन चुका है साथ ही उन्होंने कहा है कि आईसीसी कसूरवारों को सजा दें.

अजहरुद्दीन ने कहा, "जब भी हम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते हैं तो ऐसा कुछ जरूर होता है. ये रेगुलर अफेयर बन गया है. कोई ऐसी चीजों को बरदाश्त नहीं कर सकता. आईसीसी को इस मामले पर गौर करना चाहिए और इस परेशानी को हमेशा के लिए सुलझा देना चाहिए."

रविवार को ये होने से पहले शनिवार को एक फैन ने शराब ने नशे में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं. बीसीसीआई ने इस मामले की शिकायत आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून से कर दी है.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट कभी भेदभाव नहीं करता, एससीजी की घटना निंदनीय : सचिन

उन्होंने आगे कहा, "ये अच्छा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखित में माफी मांगी है और मुझे पता है कि इस मामले को लेकर वो जरूर को कदम उठाएंगे. सीए को सख्त होना पड़ेगा. जिसने भी ये किया है, ये बहुत दुख की बात है. ऐसे लोगों को स्टेडियम में आने नहीं देना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.