हैदराबाद: अपनी मस्ती खुशमिजाज अंदाज के लिए मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के बीच टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ लाइव चैट की थी. इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट के दौरान चहल के एक सवाल पर शमी ने जवाब देते हुए कहा कि अब तो गर्लफ्रेंड पर भरोसा नहीं रहा.
चहल ने शमी से रैपिड फायर राउंड में कुछ प्रश्न किए थे. तब चहल ने शमी से पूछा कि गर्लफ्रेंड या पड़ोसन. इस पर शमी ने जवाब देते हुए कहा कि अब तो गर्लफ्रेंड पर भरोसा नहीं रहा, इसलिए पड़ोसन.
शमी से ये बात सुनने के बाद चहल ने कहा कि ये सही है, अब अब लॉकडाउन में पड़ोसन को ही देख सकते हैं.
सथ ही चहल ने शमी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर उन्हें ट्रोल करने से भी नहीं चूके और कहा कि आपकी दाढ़ी पर घास काटने वाली मशीन चलानी पड़ेगी, ट्रिमर भी 15 बार चार्ज करना पड़ेगा. फिर शमी ने भी चहल को जवाब देते हुए कहा कि तुम भी मेरी तरह दाढ़ी बढ़ा लो या फिर खाद डाल लो उससे दाढ़ी आ जाएगी.
चहल ने हाल ही में कहा था कि लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहकर वो काफी थक गए हैं और एक बार जब लॉकडाउन खुल जाएगी तो वह घर पर ही नहीं आएंगे.
कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरे भारत में लॉकडाउन जारी है और चहल की तरह ही सभी क्रिकेटर्स 25 मार्च से ही घर में हैं, हालांकि चहल इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं.
![युजवेंद्र चहल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/yuzi_1104newsroom_1586606353_216.jpg)
आपको बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा, अवैध संबंध और करप्शन केे आरोप लगाए थे. साल 2018 में हुए इस विवाद के बाद लंबे समय तक ये मुद्दा मीडिया में बना रहा था. इन आरोपों के कारण शमी को अदालत में भी पेश होने को कहा गया था.