हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उस टीम में ऑलराउंडर युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, एस श्रीसंत जैसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन सबसे फुर्तीले फील्डर माने जाने वाले खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस टीम में नहींथे. अब उन्होंने लाइव चैट में बताया है कि धोनी को बिरयानी न खिलाना उन्हें महंगा पड़ा जिसके कारण वो टीम से बाहर हो गए थे.
सचिन तेंदुलकर के साथ एमएस धोनी कैफ ने बताया, “साल 2006 में एक सीरीज के दौरान मैंने कोच ग्रैग चैपल समेत पूरी टीम को अपने घर खाने पर बुलाया था. पूरी टीमके लिए खास बिरयानी बनाई गई थी. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे बड़े खिलाड़ियों की खातिरदारी को लेकर मुझे काफी बेचैनी हो रही थी. जब टीम मेरे घर आई तो सुरेश रैना और धोनी जैसे जूनियर खिलाड़ी एक कमरे में थे वहीं बाकी सीनियर खिलाड़ी दूसरे कमरे में. ऐसे में मैंने ज्यादातर समय सीनियर खिलाड़ियों के साथ बिताया और धोनी को नजरअंदाज किया था.”कैफ में मजाक में आगे कहा, “धोनी को बिरयानी खुद से सर्व न करने के कारण मैं 2006 के बाद टीम में कभी वापसी नहीं कर पाया. क्योंकि तबतक धोनी कप्तान बन गए थे. धोनी हमेशा मुझे याद दिलाते हैं कि जब वह घर आए तब मैंने उनका अच्छे से ख्याल नहीं रखा था.”कैफ ने कहा, “माही का कोई विकल्प नहीं है. उनके स्थान पर कई खिलाड़ियों को आजमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लंबे समय का विकल्प हैं.”