गाले (श्रीलंका) : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली क्वारंटीन और आइसोलेशन अवधि पूरी करके गाले में अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं.
इग्लैंड से ब्रिटेन जाने से पहले 33 वर्षीय क्रिकेटर का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गया था, लेकिन हंबनटोटा में श्रीलंका हवाई अड्डे पर पहुंचते ही वे कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोईन को दस दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया था लेकिन नए वेरिएंट से पीड़ित होने के बाद उनके आइसोलेशन अवधि को श्रीलंका की सरकार ने 13 दिनों का कर दिया था.
मोईन के टीम के साथी सैम करन ने कहा, "मोईन का वापस आना काफी अच्छी बात है. जब हम आज एक सत्र के बाद चेंजिंग रूम में गए, तो हमने मोईन को देखा और सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई."
उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में पिछले कुछ हफ़्ते उनके लिए काफी कठिन थे और कोई भी उस स्थिति में नहीं आना चाहता था. शुक्र है कि वह ठीक है, और हम सभी वास्तव में उसे फिर से क्रिकेट खेलने के लिए टीम में वापस लाने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है."
मोईन ने आखिरी बार अगस्त 2019 में इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था जिसके बाद उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से ब्रेक लिया और इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंध से चूक गए.
करन ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि कल जब वे लौटेगा तो उसके लिए क्रिकेट वापस के खेलने एक बहुत अच्छी बात होगी लेकिन मैं सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि वे टीम में कब वापसी करेगा."