लखनऊ: वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और मील का पत्थर हासिल किया है. भारत के लिए अपने 212 वें वनडे में खेलते हुए मिताली ने 36 रनों की पारी खेली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए.
मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन तक पहुंचने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ऐसा करने वाली पहली महिला थीं. वो 10,273 रन के साथ सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. 41 साल की उम्र में एडवर्डस मई 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुईं. उन्होंने 191 एकदिवसीय मैचों में 5,992 रन बनाए तथा 95 टी20 मैचों में 2,605 रन तथा 23 टेस्ट मैचों में 676 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- 'भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल'
-
What a champion cricketer! 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
First Indian woman batter to score 10K international runs. 🔝 👍
Take a bow, @M_Raj03! 🙌🙌@Paytm #INDWvSAW #TeamIndia pic.twitter.com/6qWvYOY9gC
">What a champion cricketer! 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2021
First Indian woman batter to score 10K international runs. 🔝 👍
Take a bow, @M_Raj03! 🙌🙌@Paytm #INDWvSAW #TeamIndia pic.twitter.com/6qWvYOY9gCWhat a champion cricketer! 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2021
First Indian woman batter to score 10K international runs. 🔝 👍
Take a bow, @M_Raj03! 🙌🙌@Paytm #INDWvSAW #TeamIndia pic.twitter.com/6qWvYOY9gC
इस मैच से पहले दस हजार के आंकड़े को छूने के लिए मिताली को 35 रनों की दरकरार थी. मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 के 89 मैचों में 37.52 की औसत से उन्होंने 2364 रन बनाए हैं. मिताली ने अपने करियर में अब तक 75 अर्धशतक और आठ शतक भी बनाए हैं.
मिताली भारत की ओर से वनडे और टी20 में सर्वाधिक रन बनाए हैं जबकि टेस्ट में वो संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750 रन) और शुभांगी कुलकर्णी (700 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं.